chhattisgarh-delhi-bilaspur-regular-air-service-launched-after-meeting-the-much-awaited-demand
chhattisgarh-delhi-bilaspur-regular-air-service-launched-after-meeting-the-much-awaited-demand

छत्तीसगढ़ :बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दिल्ली- बिलासपुर नियमित हवाई सेवा का शुभारंभ

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी की घोषणा, छत्तीसगढ़ में और भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी बिलासपुर/रायपुर, 01 मार्च (हि.स.) । शहर की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी कर दिल्ली- बिलासपुर नियमित हवाई सेवा का शुभारंभ चकरभाठा के बिलासा देवी केंवट हवाई अड्डे पर गरिमा में जलसे के बीच हुआ। जिसमें वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित प्रदेश सरकार के मंत्री और जनप्रतिनिधि शामिल हुए। सभी की मौजूदगी में हवाई सेवा का विधिवत उद्घाटन हुआ। इस मौके पर इस बात पर सभी ने जोर दिया कि बिलासपुर हवाई सेवा की मांग काफी पुरानी थी। वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कार्यक्रम के आखिर में घोषणा की कि छत्तीसगढ़ में और भी कनेक्टिविटी बढ़ाई जाएगी । साथ ही आने वाले समय में दिल्ली से बिलासपुर की डायरेक्ट फ्लाइट भी शुरू की जाएगी। उद्घाटन समारोह में अपनी बात रखते हुए छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ के लिए खास दिन है। बिलासपुर हवाई सेवा से जुड़े यह हमारा बहुत पुराना सपना था। अनेक संगठनों ने इसकी मांग की । जनप्रतिनिधि भी यह मांग उठाते रहे। सिविल सोसायटी ने भी प्रयास किया और हाईकोर्ट की ओर से भी निर्देश मिलते रहे। आज वह दिन आ गया है ,जब बिलासपुर से हवाई सेवा शुरू हो रही है। उन्होंने कहा कि बिलासा देवी केवट के नाम पर बिलासपुर शहर बसा है और यहां के हवाई अड्डे को भी उनके नाम पर ही रखा गया है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी के प्रति भी आभार व्यक्त किया कि उन्होंने हर बार सही सहृदयता से बात सुनकर मांग पूरी की। उन्होंने इस मौके पर रायपुर से अंतरराष्ट्रीय विमान सेवा शुरू करने ,रायपुर में कार्गो हब बनाने के साथ ही देहरादून- रांची की भी उड़ान सेवा शुरू करने की मांग रखी। आभार व्यक्त करते हुए प्रदेश के गृह और बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री ताम्रध्वज साहू ने हवाई सेवा की शुरुआत को बिलासपुर के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने इस सेवा की शुरुआत के लिए पहल करने वालों में सांसद अरुण साव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक, एडवोकेट जनरल सतीश चंद्र वर्मा के प्रति भी आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आख़िर में केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को भरोसा दिलाया कि छत्तीसगढ़ में औऱ भी एय़र कनेक्टिविटी बढ़ाई ज़ाएगी । साथ ही आने वेले समय में बिलासपुर से दिल्ली के बीच सीधी हवाई सेवा भी शुरू की जाएगी । उद्घाटन समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक, प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र चौबे आदि भी उपस्थित थे। इस अवसर पर बिलासपुर जिला कलेक्टर डॉ सारांश मित्र सहित प्रशासनिक अधिकारी भी शामिल थे ।बिलासपुर से दिल्ली के लिए 72 सीटर एयरक्राफ्ट की दो फ्लाईटें सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को संचालित होंगी। पहली फ्लाईट दिल्ली से रवाना होकर जबलपुर होते हुए अपरान्ह 3.20 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 3.45 बजे बिलासपुर से प्रयागराज होते हुए वापस दिल्ली लौटेगी। दूसरी फ्लाईट दिल्ली से प्रयागराज होते हुए शाम 4 बजे बिलासपुर पहुंचेगी और 4.30 बजे बिलासपुर से जबलपुर होते हुए दिल्ली जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in