chhattisgarh-chamber-of-commerce-election-amar-parvani-elected-president
chhattisgarh-chamber-of-commerce-election-amar-parvani-elected-president

छत्तीसगढ़ :चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव, अमर परवानी चुने गए अध्यक्ष

जय व्यापार पैनल के सभी सदस्यों ने भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की रायपुर, 22 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।बरसों से चैम्बर की सत्ता पर काबिज़ एकता पैनल का वर्चस्व टूट चूका है और जय व्यापार पैनल ने ज़बरदस्त और बंपर जीत हासिल की है। जय व्यापार पैनल के सभी सदस्यों ने भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष पद के दावेदार अमर परवानी में 1900 से ज्यादा मतों से हरा कर छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स में इतिहास रच दिया है। वहीँ जय व्यापार पैनल के ही अजय भसीन को महामंत्री एवं उत्तम गोलछा को कोषाध्यक्ष के पद पर जीत मिली है. यही नहीं राजधानी से जय व्यापार पैनल के 8 मंत्री और 8 उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने भी भारी वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है। बीते 60 सालों से छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की सत्ता पर कब्जा जमाने वाले व्यापारी एकता पैनल को इस बार करारी हार का सामना करना पड़ा है। व्यापारियों ने इस बार सत्ता की कमान जय व्यापार पैनल के हाथों सौंप दिया। पहली बार 6 दशकों बाद छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स की सत्ता किसी दूसरे हाथ में पहुंची है। व्यापारी एकता पैनल के अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने इस हार का जिम्मा लेते हुए नए पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दी है। जिला मंत्री प्रत्याशियों में शंकर बजाज, नीलेश मूंदड़ा, प्रशांत गुप्ता, जितेंद्र गोलछा, दिनेश पटेल, राजेन्द्र खटवानी, लोकेश साहू और जनक वाधवानी ने भारी मतों से जीत दर्ज की है। जिला उपाध्यक्ष प्रत्याशियों में महेश दरयानी, कन्हैया गुप्ता, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेंद्र हरचंदानी, पाल सिंह छाबड़ा, अमृत लाल पटेल, मनोज जैन और हीरा माखीजा ने जीत हासिल की है।जय व्यापार पैनल के अजय भसीन महामंत्री चुने गए।जय व्यापार पैनल के उत्तम गोलछा कोषाध्यक्ष पद के लिए चुने गए। अमर परवानी ने कहा कि जय व्यापार पैनल व्यापारियों का पैनल है। छत्तीसगढ़ के व्यापारियों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए आदेशित किया था। इस बार व्यापारी एकता पैनल ने जय व्यापार पैनल के खिलाफ चुनाव लड़ा। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश के व्यापारियों ने चुनाव में बहुत मदद की। उन्होंने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी हैं।उन्होंने कहा कि वे व्यापारियों के हित में काम करेंगे और जय व्यापार पैनल के बनाए गए मेनिफेस्टो को पूरा किया जाएगा।जीत का जश्नमहामंत्री पद पर जीत दर्ज करने वाले अजय भसीन ने कहा कि युवा व्यापारियों को जोड़ने का काम किया। युवा चैंबर अध्यक्ष के कार्यकाल के दौरान उन्होंने कंधे से कंधा मिलाकर कार्य किया, लेकिन दो साल पहले युवा चैंबर को भंग कर दिया गया, उसका आक्रोश पूरे युवा व्यापारियों में था। हिन्दुस्थान समाचार /केशव शर्मा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in