chhattisgarh-another-brave-son-of-assam-martyred-in-maoist-attack
chhattisgarh-another-brave-son-of-assam-martyred-in-maoist-attack

छत्तीसगढ़ः माओवादी हमले में असम का एक और बहादुर सपूत शहीद

-सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास के भी शहीद होने की है सूचना बरपेटा (असम), 05 अप्रैल (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में शनिवार को हुए माओवादी हमले में असम के एक और बहादुर सपूत दिलीप कुमार दास भी शहीद हो गये हैं। रविवार को पता चला कि असम के ग्वालपारा जिला के दुधनै निवासी बबलू राभा माओवादी हमले में शहीद हो गये जबकि बरपेटा जिलांतर्गत बजाली के सरुपेटा के भोरगांव निवासी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर दिलीप कुमार दास के भी शहीद होने की सूचना सामने आई है। दास के शहीद होने की खबर जैसे ही गांव में पहुंची लोगों में शोक की लहर दौड़ गयी है। शहीद दिलीप कुमार अपने पीछे पत्नी और दो पुत्रियों को छोड़ गये हैं। दास वर्ष 2001 में सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे। ग्वालपारा जिला के दुधनै के निकटवर्ती दामरा पाटपारा गांव निवासी बबलू राभा, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 210वीं कोबरा बटालियन में तैनात थे। माओवादी हमले में बबलू भी शहीद हो गये हैं। बताया जा रहा है कि दोनों शहीदों का पार्थिव शरीर जल्द ही असम लाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ अरविंद/रामानुज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in