छत्तीसगढ़ : केरल में सीपीएम के विरुद्ध तो बंगाल में सीपीएम के साथ, यही कांग्रेस का चरित्र है : डॉ रमन

chhattisgarh-against-cpm-in-kerala-and-cpm-in-bengal-this-is-the-character-of-congress-dr-raman
chhattisgarh-against-cpm-in-kerala-and-cpm-in-bengal-this-is-the-character-of-congress-dr-raman

कांग्रेस ने बदरुद्दीन अजमल की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ गठबंधन कर असम के साथ छला किया है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने असम में असम की संस्कृति, सुरक्षा और विकास के लिए कार्य किया रायपुर/डिब्रूगढ़ (असम), 23 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि कांग्रेस अवसरवादी संगठन है। सत्ता के लिए वह उन दलों से भी गठबंधन कर लेता है जिसका वो विरोध करता रहा है। कांग्रेस केरल में सीपीएम के विरुद्ध चुनाव लड़ रहा है तो बंगाल में सीपीएम के साथ मिलकर चुनाव के मैदान में है। यही कांग्रेस का असली चरित्र है। डॉ. रमन ने कहा कि उसी तरह काग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री तरुण गोगोई जिस बदरुद्दीन अजमल के तैयार नहीं थे। उसी की पार्टी एआईयूडीएफ के साथ कांग्रेस ने गठबंधन कर लिया। विशुद्ध रूप से साम्प्रदायिक पार्टी के लिए गठबंधन करके कांग्रेस ने असम की जनता के साथ छल और धोखा किया है। डॉ. रमन सिंह ने यह बातें दुलियाजान विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार के पक्ष में प्रचार करते हुए कहीं। डॉ रमन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की 15 साल तक मुझे सेवा करने का अवसर मिला, मैंने 15 साल तक गांव, गरीब, किसानों का विकास किया। हमने एक रुपया किलो चावल की योजना बनाई, इस योजना का फल यह हुआ कि आज छत्तीसगढ़ में कोई गरीब भूखा नहीं सोया। हमने किसानों को बिना ब्याज के ऋण देना शुरू किया। घर-घर में बिजली कनेक्शन पहुंचाने का काम किया। लेकिन जब से कांग्रेस की छत्तीसगढ़ में सरकार बनी है, किसान, युवा, महिला, बेटियां सभी रो रहे हैं। विकास के काम ठप्प हो गए हैं। भ्रष्टाचार और कमीशन का खेल चल रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/चंद्रनारायण शुक्ल

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in