chhath-mahaparv-ended-with-the-second-arghya-on-thursday
chhath-mahaparv-ended-with-the-second-arghya-on-thursday

गुरुवार को दूसरे अर्घ्य के साथ छठ महापर्व का हुआ समापन

पटना, 11 नवंबर (आईएएनएस)। तीन दिवसीय छठ महापर्व का गुरुवार की सुबह भक्तों के उगते सूरज को दूसरा अर्घ्य देने केबाद समापन हो गया। पटना में कोमल शर्मा नामक एक भक्त ने कहा, छठ आमतौर पर बिहार और पूर्वाचल (पूर्व) उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, जहां लोग सूर्य की प्रार्थना करते हैं। छठ दुनिया भर में समाज के सभी वर्गों में मनाया जाता है जहां बिहार या पूर्वाचल क्षेत्र के लोग रहते हैं। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में अपने सरकारी आवास में उगते सूरज को अघ्र्य दिया है। उनके रिश्तेदारों ने छठ पूजा की। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने भी पूजा मनाने के लिए 36 घंटे का उपवास रखा। उनकी पत्नी ने पूजा की रस्मों को पूरा करने में उनकी मदद की। बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी उत्सव में हिस्सा लेने के लिए गोपालगंज जिले के बेलशंड गांव के अंतर्गत अपने पैतृक गांव बरौली में थे। उनकी भाभी ने छठ पर्व किया। मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में मुजफ्फरपुर की खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद दो नाइजीरिया के कैदियों ने भी छठ पूजा की। जेल के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने सूर्य से उन्हें जल्द से जल्द जेल से रिहा करने की प्रार्थना की। --आईएएनएस एसएस/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in