चेन्नई में रविवार को पूर्णता रहा लॉकडाउन, सीएम ने निजी अस्पतालों को दी चेतावनी
चेन्नई में रविवार को पूर्णता रहा लॉकडाउन, सीएम ने निजी अस्पतालों को दी चेतावनी

चेन्नई में रविवार को पूर्णता रहा लॉकडाउन, सीएम ने निजी अस्पतालों को दी चेतावनी

चेन्नई, 02 अगस्त (हि.स.)। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए रविवार को लॉकडाउन को लागू रहा। पुलिस ने बंद को सफल बनाने के लिए सख्ती दिखाई। इसी बीच मुख्यमंत्री पलानीस्वामी ने कोरोना का इलाज करने वाले निजी अस्पताल को चेतावनी दी कि निर्धारित दर से अधिक रुपये लेने वाले अस्पतालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने रविवार को ट्वीट में कहा है कि कोरोना के मरीजों का इलाज करने वाले निजी अस्पताल अगर सरकार के निर्धारित दर से अधिक राशि वसूली करते हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई कड़ी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से अस्पतालों में निर्धारित दर को प्रदर्शित किया जाना चाहिए। सरकार ने प्रथम और द्वितीय श्रेणी के अस्पताल लिए अधिकतम 7,500 रुपये रोजाना और तृतीय और चतुर्थ श्रेणी अस्पतालों के लिए यह दर अधिकतम पांच हजार रुपये प्रतिदिन तय की गई है। सरकार के निर्देश पर रविवार को नगर में दवा की दुकानों को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रही। पुलिस ने पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि केवल आपात स्थित में ही निजी वाहनों को निकलने की अनुमति दी जाएगी। इसलिये सड़कों पर वाहन भी बहुत कम दिखे। सरकार के निर्देश पर इस माह के सभी रविवार को पूरी तरह से लाऊडाउन को सख्ती से लागू किया जायेगा। रविवार को सब्जी और किराने की दुकानें, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल और रेस्तरां सहित सभी प्रकार की दुकानें बंद रहीं। चेन्नई पुलिस ने कहा कि दूध विक्रेता, चिकित्सा उद्देश्य, आपात स्थिति और अंतिम संस्कार के मामलों को छोड़कर किसी भी वाहन को आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक अगस्त तक तमिलनाडु राज्य में कोरोना के 2,51,738 मामले दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें से 1,00,877 मामले चेन्नई में दर्ज किये गये हैं। हिन्दुस्थान समाचार / सुनील-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in