चेन्नई : पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत का संयुक्त राष्ट्र ने लिया संज्ञान
चेन्नई : पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत का संयुक्त राष्ट्र ने लिया संज्ञान

चेन्नई : पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत का संयुक्त राष्ट्र ने लिया संज्ञान

चेन्नई, 12 जुलाई (हि.स.)। तमिलनाडु के तूतीकोरिन में पुलिस हिरासत में पिटाई से पिता-पुत्र की मौत के मामले में संयुक्त राष्ट्र ने संज्ञान में लेते हुए पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की जरूरत बताई है। इस पर राज्य सरकार का कहना है कि मामले में अंतरराष्ट्रीय संस्था का हस्तक्षेप अनुचित है। तूतीकोरेन मामले में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफेन दुजारिक ने कहा कि मुझे लगता है कि ऐसे सभी मामलों की पूरी जांच करने की जरूरत है। संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता ने कहा है कि इस मामले की पूरी जांच की जरूरत है। इस विषय पर राज्य सरकार ने आपत्ति व्यक्त करते हुए कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। इस मामले में अंतरराष्ट्रीय संस्था का हस्तक्षेप अनुचित है। क्या संयुक्त राष्ट्र ने मान लिया है कि हिरासत में मौत की जांच के मामले की जांच निष्पक्ष नहीं हो रही है। उल्लेखनीय है कि 18-19 जून को लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद करने को लेकर हुई बहस के बाद पुलिस ने पिता और पुत्र को हिरासत में लिया था। आरोप है कि पुलिस की निर्मम पिटाई के बाद दोनों की पुलिस हिरासत में ही मौत हो गई थी। हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/सुनीत-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in