charging-facility-for-electric-vehicles-available-at-bhopal-airport
charging-facility-for-electric-vehicles-available-at-bhopal-airport

भोपाल के हवाई अड्डे पर इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग सुविधा उपलब्ध

भोपाल, 1 दिसंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के राजा भोज विमानतल पर इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों के चार्जिंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। बताया गया है कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और ईवी कॉसमॉस के सहयोग से भोपाल हवाई अड्डे पर एसी लेवल टू फास्ट चार्जर के साथ पहला ईवी चार्जिंग स्टेशन स्थापित किया गया है। हवाई अड्डा भोपाल के निदेशक के एल अग्रवाल ने बताया कि यह चार्जर बिल्ट-इन सॉफ्टवेयर हर समय निगरानी, सहायता और कैशलेस लेनदेन के लिए ईवी कॉसमॉस सर्वर से जुड़ा है। इस चार्जर को सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक चार पहिया वाहनों को चार्ज करने के लिए डिजाइन किया गया है। ईवी कॉसमॉस के संचालक अमिताभ शिवपुरी के मुताबिक ईवी कॉसमॉस मध्य प्रदेश की पहली इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग सॉल्यूशन प्रदाता कंपनी है, जो स्मार्ट इलेक्ट्रिक मोबिलिटी सॉल्यूशंस, अत्याधुनिक तकनीक और सभी प्रकार के इलेक्ट्रिक वीकल्स चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्च र के लिए सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस के साथ मोबिलिटी के स्वच्छ भविष्य की दिशा में काम कर रही है। उम्मीद की जा रही है कि इस नई व्यवस्था से भोपाल हवाई अड्डे को स्वच्छ पर्यावरण के एक प्रमुख उदाहरण के रूप में स्थापित करने में मदद मिलेगी। --आईएएनएस एसएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in