संसद के मानसून सत्र के आयोजन के तौर-तरीकों पर सभापति और अध्यक्ष ने किया विचार-विमर्श
संसद के मानसून सत्र के आयोजन के तौर-तरीकों पर सभापति और अध्यक्ष ने किया विचार-विमर्श

संसद के मानसून सत्र के आयोजन के तौर-तरीकों पर सभापति और अध्यक्ष ने किया विचार-विमर्श

नई दिल्ली, 20 जुलाई (हि.स.)। कोरोना वायरस महामारी के बीच संसद के दोनों सदनों के मानसून सत्र के आयोजन के बारे में राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू और लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने सोमवार को दो घंटे तक विचार-विमर्श किया। सभापति और अध्यक्ष ने सदन की बैठकों के दौरान सदस्यों के बैठने के तौर तरीके पर चर्चा की ताकि पर्याप्त दूरी वाले सोशल डिसटेंसिंग नियम का पालन हो सके। नायडू और बिरला ने दोनों सदनों और सदन से सटी गैलरी का निरक्षण किया। एक प्रस्ताव यह था कि कार्रवाई के दौरान सदस्य सदन के साथ ही गैलरी में भी बैठें । सभापति और अध्यक्ष ने दोनों सदनों के महासचिवों को निर्देश दिया कि वे सदस्यों के बैठने के तौर-तरीकों के बारे में हर पहलू की समीक्षा करें ताकि इस संबंध में अंतिम फैसला लिया जा सके। उल्लेखनीय है कि मानसून सत्र आमतौर पर जुलाई महीने के मध्य में शुरू होता है। कोरोना महामारी के मद्देनजर अभीतक मानसून सत्र की तिथियों की घोषणा नहीं की गई है। इस बीच राज्यसभा के लिए निर्वाचित नए सदस्यों को 22 जुलाई को शपथ दिलाई जानी है। नवनिर्वाचित 61 में से 42 सदस्यों ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम में भाग लेने की पुष्टि की है। सभापति नायडू ने शपथ ग्रहण कार्यक्रम के प्रबंधों का भी जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/अनूप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in