central-government-should-allocate-oxygen-quota-to-delhi-as-per-need-raghav-chadha
central-government-should-allocate-oxygen-quota-to-delhi-as-per-need-raghav-chadha

दिल्ली को जरूरत अनुसार ऑक्सीजन कोटा आवंटित करे केंद्र सरकार : राघव चड्ढा

नई दिल्ली, 29 अप्रैल, (आईएएनएस)। दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करना शुरू कर दिए हैं हालांकि मौजूदा हालात पर राजनीति भी जमकर हो रही है। आम आदमी पार्टी अब केंद्र सरकार से दिल्ली की जरूरत के अनुसार ऑक्सीजन का कोटा आवंटित करने का अनुरोध कर रही है। आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा ने कहा कि, केंद्र ने दिल्ली को छोड़कर अन्य सभी राज्यों को उनकी मांग के अनुसार ऑक्सीजन का आवंटन किया है। जिस राज्य ने जितना मांगा, उसे उतना दिया गया और कुछ राज्यों को मांग से अधिक ऑक्सीजन आवंटित की गई। सिर्फ दिल्ली ही एक ऐसा राज्य है, जिसे जरूरत के सापेक्ष 50 फीसद भी ऑक्सीजन का आवंटन नहीं हुआ। हम विनम्रता पूर्वक अनुरोध करते हैं कि केंद्र सरकार अपने फार्मूले के अनुसार ही दिल्ली को भी उतना ऑक्सीजन आवंटित करे, जितनी हमारे अस्पतालों को जरूरत है। राघव चड्ढा ने कहा कि, दिल्ली में अस्पतालों को अब लगभग 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन इसके सापेक्ष दिल्ली को केवल 490 मीट्रिक टन ऑक्सीजन आवंटित की गई है और 400 मीट्रिक टन से भी कम ऑक्सीजन दिल्ली पहुंच रही है। चड्डा के अनुसार, दिल्ली सरकार के सभी मंत्री और अधिकारी कोरोना के संक्रमण को काबू करने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, हम केंद्र से अनुरोध करते हैं कि वह जरूरत के समय दिल्ली की जनता की मदद करें। मैं दिल्ली के लोगों की तरफ से केंद्र से अनुरोध करता हूं कि आपने जितनी दरियादिली अन्य राज्यों के आवंटन में दिखाया, उतनी ही दरियादिली दिल्ली की ऑक्सीजन की जरूरत में भी दिखाइए। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in