central-government-increased-oxygen-quota-in-delhi
central-government-increased-oxygen-quota-in-delhi

केंद्र सरकार ने बढ़ाया दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। केंद्र सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। इस बात की जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने लिखा, 'केंद्र सरकार ने दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ा दिया है। हम इसके लिए केंद्र सरकार के आभारी हैं।' उल्लेखनीय है कि दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को केंद्र सरकार से दिल्ली में ऑक्सीजन का कोटा बढ़ाने का अनुरोध किया था। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि ‘'हमने केंद्र सरकार को कई बार पत्र लिखा कि दिल्ली के पास 378 मेट्रीक टन का कोटा है उसे बढ़ाकर 700 मेट्रीक टन किया जाए। अब हमारी जरूरतें इस स्तर पर पहुंच गई हैं। लेकिन अभी तक उस दिशा में भारत सरकार ने कदम नहीं उठाया है।दिल्ली के अस्पतालों में जो 18 हजार मरीज भर्ती हैं। इसमें दिल्ली के भी लोग हैं यूपी और हरियाणा ,राजस्थान और हरियाणा के भी लोग हैं। इसको किसी एक राज्य की तरह न देखें बल्कि सभी को भारत का एक नागरिक समझें।' हालांकि अभी ये साफ नहीं हो सका है कि केंद्र सरकार ने कितने मेट्रीक टन ऑक्सीजन का कोटा दिल्ली के लिए बढ़ाया है। इसके पहले खुद अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने केंद्र सरकार से लगातार ऑक्सीजन बढ़ाने की मांग करते रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/श्वेतांक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in