central-government-funds-to-panchayats-on-time-tomar
central-government-funds-to-panchayats-on-time-tomar

पंचायतों तक समय पर पहुंचाई केंद्र सरकार ने धनराशि : तोमर

नई दिल्ली, 23 अप्रैल (हि.स.)। केंद्रीय पंचायती राज व ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि पंचायतों का कोई कार्य बाधित न होने पाए इसके लिए केन्द्र सरकार पंचायतों को समय से धनराशि मुहैया करा रही है। मंत्री ने शुक्रवार को एक बयान जारी कर कहा कि 15वें वित्त आयोग के तहत स्थानीय ग्रामीण निकायों को अभी तक 57,738 करोड़ रुपये केन्द्र ने भेजे हैं। तोमर ने कहा कि सरकार के इस कदम से ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सेवाओं के लिए मूलभत ढांचे के निर्माण में काफी मदद मिल रही है। इस राशि से ग्रामीणों को सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई हैं। तोमर ने कहा कि कोविड-19 की प्रतिकूल परिस्थितियों में भी देश की ग्राम पंचायतों में सुनियोजित रूप से विकास कार्य हो सकें इसके लिए भारत सरकार ने तत्परता दिखाई है। तोमर ने कहा कि पंद्रहवें वित्त आयोग की अंतरिम रिपोर्ट (वित्त वर्ष 2020-21) के तहत राज्यों का 57,738.52 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं, जो कि अनुशंसित राशि का 95 फीसदी से ज्यादा है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत सरकार ने गांवों के समग्र विकास की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान 60,750 करोड़ रू. के कुल आवंटन में से पंचायती राज मंत्रालय द्वारा 60,559 करोड़ रुपये (99.68 फीसदी) जारी करने के लिए वित्त मंत्रालय से सिफारिश की थी। जिसके बाद वित्त मंत्रालय ने कुल 57,738.52 करोड़ रुपये (95.04 फीसदी) जारी की है। उल्लेखनीय है कि यह राशि जो राज्यों को देय होती है, वित्त वर्ष की समाप्ति के साथ, समाप्त नहीं हो जाती बल्कि बची हुई धनराशि अगले वित्तीय वर्ष में बचे हुए राज्यों को जारी की जा सकती है। हिन्दुस्थान समाचार/आशुतोष

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in