center-for-excellence-to-make-up-farmers-and-youth-self-reliant-sanjay-rai
center-for-excellence-to-make-up-farmers-and-youth-self-reliant-sanjay-rai

उप्र के किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाएगा ‘सेंटर फाॅर एक्सेलेंस’: संजय राय

गाजीपुर, 29 जनवरी (हि.स.)। सामाजिक सरोकार से जुड़े युवा उद्यमी संजय राय का कहना है कि उत्तर प्रदेश के किसानों और युवाओं को उत्तम और नई तकनीक के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए प्रदेश में ‘सेंटर फाॅर एक्सेलेंस’ की स्थापना की जा रही है। शुक्रवार को एक पत्रकार वार्ता में संजय राय ने बताया कि ‘सेंटर फाॅर एक्सेलेंस’ प्रदेश के युवाओं, किसानों और बेरोजगारों के लिए अद्यतन तरीके से एकीकृत खेती और पशुपालन का मौका देगी। उन्हें अपने ही गांवों में सरल तरीके से स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराएगी तथा मांग के अनुरुप कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोजगार की सुविधा प्रदान करेगी। श्री राय ने बताया कि प्रस्तावित ‘सेंटर फाॅर एक्सेलेंस’ संस्थान के द्वारा चार मुख्य योजनाओं का संचालन होगा, जो किसानों और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक होंगे। उन्होंने बताया कि पहली योजना के तहत कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से टैलेंट को बेहतर बनाया जाएगा। वहीं दूसरी योजना के अन्तर्गत एकीकृत खेती यानि जीरो बजट की खेती को आत्मनिर्भरता का प्रमुख स्रोत बनाया जाएगा। तीसरी योजना के तहत खेती के साथ नई तकनीक के माध्यम से पशुपालन को भी बढ़ावा दिया जाएगा। चैथी योजना की चर्चा करते हुए संजय राय ने बताया कि उनके द्वारा संचालित ‘यूथ एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन’ का सबसे महत्वपूर्ण काम है, युवाओं को रोजगार मुहैया कराना। उन्होंने कहा कि तमाम युवा ऐसे हैं, जो स्वरोजगार करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें कोई रास्ता दिखाने वाला नहीं होता है। ऐसे में फाउंडेशन उन युवाओं का गाइड बनकर उन्हें उनके मंजिल तक पहुंचाने में मदद करेगा। गाजीपुर जनपद के ही मूल निवासी संजय राय इस समय गुजरात के बड़े उद्योगपति हैं। वह सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी बने रहते हैं। नवोन्मेषी होने के नाते वह अपने जिले और प्रदेश के किसानों की आय दोगुना करने और बेरोजगार नौजवानों के रोजगार दिलाने के लिए अभिनव प्रयोग में लगे हुए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ पीएन द्विवेदी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in