लखनऊ चिड़ियाघर के 100 साल पूरे होने पर बनेगा शताब्दी स्तंभ, डाक टिकट जारी होगा

centenary-pillar-to-be-built-on-completion-of-100-years-of-lucknow-zoo-postage-stamp-will-be-issued
centenary-pillar-to-be-built-on-completion-of-100-years-of-lucknow-zoo-postage-stamp-will-be-issued

लखनऊ, 15 अगस्त (आईएएनएस)। लखनऊ चिड़ियाघर, जिसे नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के नाम से जाना जाता है, 29 नवंबर को अपने शताब्दी वर्ष समारोह में अपने परिसर में एक शताब्दी स्तंभ स्थापित करेगा। इस स्तंभ में एक तरफ लखनऊ चिड़ियाघर का इतिहास और दूसरी तरफ इसके उद्घाटन की तारीख होगी। स्तंभ के अलावा, प्रबंधन ने चिड़ियाघर के लोगो के डिजाइन के साथ एक डाक टिकट जारी करने और अपने आगंतुकों द्वारा क्लिक की गई तस्वीरों सहित विशेष यादगार-पुराने और नए भी जारी करने का निर्णय लिया है। चिड़ियाघर ने निवासियों से अपने सुझाव और विचार देने के लिए भी कहा है, जिन्हें यादगार में शामिल किया जा सकता है। युवाओं और छात्रों के लिए, प्राणी उद्यान भी इस दिन प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों का आयोजन करेगा। चिड़ियाघर के निदेशक आर.के. सिंह ने कहा, आगंतुकों के लिए कई प्रतियोगिताएं और कार्यक्रम होंगे। यह वर्ष हमारे साथ-साथ कैदियों के लिए भी बहुत खास है। हम लोगों को गोद लेने के कार्यक्रम को चुनने के लिए भी प्रोत्साहित कर रहे हैं। इस प्राणि उद्यान की स्थापना 29 नवंबर, 1921 को प्रिंस ऑफ वेल्स के लखनऊ आगमन के उपलक्ष्य में की गई थी। इसकी स्थापना की परिकल्पना तत्कालीन गवर्नर सर हारकोर्ट बटलर ने की थी। इस परिसर की स्थापना 18वीं शताब्दी में अवध के तत्कालीन नवाब नवाब नसीरुद्दीन हैदर ने आम के बाग के रूप में की थी। उस समय इसे बनारसी बाग के नाम से जाना जाता था। स्थानीय लोग आज भी बोलचाल की भाषा में इसे बनारसी बाग कहते हैं। यहां बैठने के लिए एक बारादरी बनाई गई थी, जो आज भी प्राणि उद्यान के बीच में अपनी भव्यता और गरिमा के साथ स्थित है। वर्ष 2001 में जूलॉजिकल पार्क को प्रिंस ऑफ वेल्स जूलॉजिकल गार्डन ट्रस्ट से बदलकर लखनऊ जूलॉजिकल गार्डन कर दिया गया था। वर्ष 2015 में जूलॉजिकल पार्क को लखनऊ जूलॉजिकल गार्डन से बदलकर नवाब वाजिद अली शाह जूलॉजिकल गार्डन, लखनऊ कर दिया गया था। --आईएएनएस एचके/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in