celebrated-the-fifth-anniversary-of-world-natural-democracy
celebrated-the-fifth-anniversary-of-world-natural-democracy

मनाई गई वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी की पांचवीं वर्षगांठ

मनोज झा दरभंगा, 24 जनवरी (हि.स.)।वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी ((डब्ल्यूएनडी) दरभंगा व मालवीय सेंटर फ़ॉर पीस रिसर्च, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय(बीएचयू) के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को ललित नारायण मिथिला विवि परिसर स्थित जुबली हाल में इन्टरनेशनल प्लेनेटरी पीस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विवि. के कुलपति प्रो. शशिनाथ झा, एमएलएसएम के प्रधानाचार्य प्रो विद्यानाथ झा ,वर्ल्ड नेचुरल डेमोक्रेसी अध्यक्ष जावेद अब्दुल्लाह, दूर शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर ए.के महता एवं डॉक्टर अफाक हाशमी ने संयुक्त रूप से इस अन्तरराष्ट्रीय शान्ति सम्मेलन का उद्घाटन किया। डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सविता सहित समाजसेवी, शिक्षक एवं छात्रों को सम्मानित किया गया। छात्र संवर्ग में छात्रा सुहासिनी को प्रथम पुरस्कार से कुलपति ने सम्मानित किया। कांफ्रेंस के आयोजन सचिव डॉ.जीएम.अंसारी एवं दिल्ली विश्वविद्यालय डॉ. नितांजलि खारी ने किया, वहीं समन्वयक अजीत कुमार मिश्र, मो.बाबर ख़ान एवं जागृति राही थे। कांफ्रेंस पैटरन इंडियन कौंसिल ऑफ़ फ़िलॉसोफ़िकल रिसर्च के चेयरमैन प्रोय रमेश चन्द्र सिन्हा थे। इस शान्ति सम्मेलन के निदेशक व लेखक जावैद अब्दुल्लाह ने कहा कि कांफ्रेंस का उद्देश्य पृथ्वी की सुरक्षा और शान्ति पर वैश्विक संवाद शुरू करने की कोशिश है।यह चिन्ताजनक है कि अभी तक ‘पृथ्वी’ हमारे विमर्श में नहीं है। आयोजन के दौरान कई शिक्षाविद, शान्तिविद, दार्शनिक ऑनलाइन माध्यम से जुड़े रहे। जिसे हॉल में प्रोजेक्टर द्वारा परदे पर देखा-सुना गया। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in