सीबीआई ने एनटीपीसी मैनेजर को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
सीबीआई ने एनटीपीसी मैनेजर को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

सीबीआई ने एनटीपीसी मैनेजर को एक लाख की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

नई दिल्ली, 16 जुलाई (हि.स.)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने राजस्थान में जोधपुर के फलोदी स्थित नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (एनटीपीसी) के एक मैनेजर को एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के कई ठिकानों पर सीबीआई ने छापे भी मारे हैं और कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद करने का दावा किया है। सीबीआई प्रवक्ता आर के गौड़ ने गुरुवार को बताया कि जोधपुर में एनटीपीसी के एक मैनेजर ओम प्रकाश को एक निजी कंपनी से रिश्वत लेने के मामले में आज गिरफ्तार किया गया है। आरोपित मैनेजर ने बिल क्लीयर करने के लिए और एक पीएसयू (सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम) के सोलर प्लांट की देखभाल के लिए जिम्मेदार निजी फर्म को सुचारू रूप से काम करने देने के बदले में 3.5 लाख रुपये की मांग की थी। गुरुवार को वह इसी का एक हिस्सा एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था, तभी सीबीआई की टीम ने ओम प्रकाश को दबोच लिया। सीबीआई अधिकारियों ने आरोपित मैनेजर के भीलवाड़ा स्थित आवास और जयपुर स्थित कार्यालय पर छापा भी मारा है। सीबीआई के अनुसार एनटीपीसी लिमिटेड ने जोधपुर स्थित एनटीपीसी एनर्जी जेनरेशन सेंटर पर सोलर प्लांट की जिम्मेदारी एक निजी क्षेत्र की ऊर्जा कंपनी को दी है। संयंत्र के काम की देखरेख के लिए जिम्मेदार ओम प्रकाश ने कथित तौर पर फर्म के लंबित बिलों को मंजूरी देने के लिए 3.5 लाख रुपये की मांग की थी। सौदा तय हो गया तो उसने फर्म को सुचारू रूप से काम करने की अनुमति दे दी। सीबीआई अधिकारियों को जैसे ही इस मामले की शिकायत मिली, उसने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। आखिरकार गुरुवार को सीबीआई के बिछाए जाल में मैनेजर ओम प्रकाश फंस गया और जांच एजेंसी टीम ने उसे एक लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in