cbi-to-interrogate-trinamool-leader-anubrata-mondal-in-two-cases
cbi-to-interrogate-trinamool-leader-anubrata-mondal-in-two-cases

तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल से 2 मामलों में पूछताछ करेगी सीबीआई

कोलकाता, 23 मई (आईएएनएस)। तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता और पार्टी के बीरभूम जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल के लिए आने वाले दिन मुश्किलों भरे होने वाले हैं, क्योंकि उन्हें दो मामलों के सिलसिले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की ओर से पूछताछ का सामना करना पड़ेगा। पहला मामला मवेशी और कोयले की तस्करी से जुड़ा है, जबकि दूसरा मामला पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद की हिंसा से जुड़ा हुआ है। मंडल को सीबीआई ने मंगलवार (24 मई) को कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके साल्ट लेक में केंद्र सरकार के कार्यालयों (सीजीओ) परिसर में एजेंसी के कार्यालय में उपस्थित रहने के लिए कहा है। 19 मई को, सीबीआई अधिकारियों ने मंडल से मध्य कोलकाता में एजेंसी के निजाम प्लेस कार्यालय में पूछताछ की थी। सीबीआई के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि दो अलग-अलग मामलों में जांच कर रही दो टीमें शहर के दो अलग-अलग कोनों में दो अलग-अलग कार्यालयों से काम कर रही हैं, इसलिए लॉजिस्टिक समस्या है। मवेशी और कोयले की तस्करी की जांच करने वाली टीम मध्य कोलकाता में निजाम पैलेस कार्यालय से काम कर रही है, जबकि चुनाव के बाद हिंसा की जांच करने वाली टीम साल्ट लेक में सीजीओ कॉम्प्लेक्स से काम कर रही है। दोनों कार्यालयों के बीच की दूरी लगभग 14 किमी है। सीबीआई सूत्रों ने कहा कि दोनों टीमों के बीच समन्वय बनाए रखने की जरूरत है ताकि मंडल को एक ही समय पर तलब न किया जाए और यदि संभव हो तो उसी दिन उन्हें तलब न किया जाए। सूत्रों ने कहा कि चूंकि दोनों टीमें अपनी-अपनी जांच में तेजी लाने की इच्छुक हैं, इसलिए संभावना है कि प्रत्येक टीम को हर दूसरे दिन और जरूरत पड़ने पर रविवार को भी मंडल से पूछताछ करने का मौका मिलेगा। अगर ऐसा होता है तो तृणमूल नेता, जो इस समय बीरभूम जिले के बोलपुर में अपने आवास पर रहते हैं, को कुछ समय के लिए कोलकाता में अपने चिनार पार्क स्थित आवास में रहना होगा। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के परिणाम घोषित होने के तुरंत बाद बीरभूम जिले में एक भाजपा कार्यकर्ता की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। पीड़ित के परिवार वालों ने शिकायत की थी कि मंडल के निर्देश पर ही उसकी लिंचिंग हुई थी। --आईएएनएस एकेके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in