cbi-sends-notice-to-two-ips-officers-in-cattle-smuggling-case
cbi-sends-notice-to-two-ips-officers-in-cattle-smuggling-case

मवेशी तस्करी कांड में सीबीआई ने दो आईपीएस अधिकारियों को भेजा नोटिस

कोलकाता, 06 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पार मवेशियों की तस्करी के मामले में सीबीआई की टीम ने राज्य के दो वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों को समन भेजा है। जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि डीआईजी स्तर के अधिकारी कल्लोल गनाई और एसपी स्तर के अधिकारी अंशुमन साहा को समन भेजा गया है। कल्लोल गनाई की मुर्शिदाबाद रेंज के डीआईजी और अंशुमन साहा की मुर्शिदाबाद के ही एडिशनल एसपी के पद पर तैनाती की गई थी। सीबीआई ने इस मामले में पिछले साल 21 सितंबर को चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिनमें बीएसएफ व कस्टम के अधिकारी भी शामिल थे। चारों पर अंतरराष्ट्रीय मवेशी तस्करों से रिश्वत लेने का आरोप है। केंद्रीय जांच एजेंसी इस कांड में अब तक देशभर में 34 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। इस मामले में बीएसएफ के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार और मवेशी तस्कर मोहम्मद इनामुल हक को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था। हक इस समय न्यायिक हिरासत में है। सीबीआई की ओर से दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ के अधिकारियों को रिश्वत देकर मवेशियों को भारत से बांग्लादेश ले जाया गया था। एफआईआर में आगे कहा गया है कि सतीश कुमार ने पश्चिम बंगाल में दिसंबर 2015 से अप्रैल 2017 तक अपनी पोस्टिंग के दौरान बांग्लादेश ले जाए जा रहे 20,000 से भी अधिक मवेशियों को जब्त किया था लेकिन जिन वाहनों में भरकर उनकी तस्करी की जा रही थी, उन्हें जब्त नहीं किया गया था। सीबीआई ने पिछले महीने मामले में चार्जशीट दाखिल की है, जिसमें सात लोगों के नाम हैं। आरोप है कि मवेशी तस्करी के मामले में मुख्य सूत्रधार रहे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक के करीबी विनय मिश्रा से उक्त दोनों आईपीएस अधिकारियों के संबंध रहे हैं। जांच में इससे संबंधित तथ्य सामने आए हैं, जिसके बाद इनसे पूछताछ की जानी है। हिन्दुस्थान समाचार /ओम प्रकाश/गंगा

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in