cbi-interrogated-coal-smuggler-anoop-manjhi-for-eight-hours
cbi-interrogated-coal-smuggler-anoop-manjhi-for-eight-hours

कोयला तस्करी के सरगना अनूप मांझी से सीबीआई ने की आठ घंटे तक पूछताछ

कोलकाता, 30 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के कोयलांचल क्षेत्रों से अवैध तरीके से कोयले के खनन और तस्करी से जुड़े हजारों करोड़ रुपये के घोटाले में इस अवैध कारोबार के सरगना अनूप माझी उर्फ लाला से मंगलवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लगभग आठ घंटे तक पूछताछ की। अधिकारियों ने बताया कि लाला से पूछताछ के लिए सवालों की सूची पहले से तैयार कर ली गई थी। बताया है कि लाला ने बहुत सारे सवालों का जवाब नहीं दिया है और उसके कई सारे जवाब एक दूसरे से मेल नहीं खाते थे। पता चला है कि सीबीआई ने उसे 01 अप्रैल को फिर से तलब किया है। चार महीने तक लापता रहने के बाद लाला मंगलवार सुबह 11 बजे सीबीआई के समक्ष पेश हुआ। इससे पूर्व जांच एजेंसी ने उसे सोमवार को नोटिस देकर मंगलवार को पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा था। लाला के मुताबिक वह सुबह के समय जांच एजेंसी के निजाम पैलेस स्थित दफ्तर में पहुंचा था। लाला के आत्मसमर्पण से पहले सीबीआई ने आसनसोल, रानीगंज और कोलकाता स्थित मांझी के दफ्तर और ठिकानों पर छापेमारी की गई थी। वह काफी समय से फरार चल रहा था, जिसके बाद केंद्रीय एजेंसियों ने उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था। लाला जांच एजेंसियों को चकमा देकर लगातार छिपता फिर रहा था। इसी बीच उसकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी। सीबीआई इससे पहले लाला की गिरफ्तारी के लिए वारंट भी जारी किया गया था, हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने उसकी गिरफ्तारी पर 06 अप्रैल तक के लिए रोक लगा दी थी। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in