सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत मामले में दबोचा, हेड कांस्टेबल फरार

सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत मामले में दबोचा, हेड कांस्टेबल फरार
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल को रिश्वत मामले में दबोचा, हेड कांस्टेबल फरार

नई दिल्ली, 15 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल को उसके घर पर छापा मारकर 35 हजार की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है। साथ ही उसके दिल्ली और जयपुर स्थित ठिकानों पर छापेमारी कर कई लाख के प्रॉपर्टी से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। लेकिन इसी मामले का एक अन्य आरोपित हेड कांस्टेबल फरार है। सीबीआई की टीम उसे तलाश रही है। सीबीआई प्रवक्ता आरके गौड़ ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार आरोपित का नाम कांस्टेबल विक्रम है। वह उत्तर पश्चिम जिला पुलिस के थाना सुभाष प्लेस में तैनात है। इसे सीबीआई की टीम ने 35 हजार रुपये की घूस मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जबकि इसी मामले का एक अन्य आरोपित जयराम फरार है। वह थाना सुभाष प्लेस में हेड कॉन्सटेबल है। सीबीआई के मुताबिक दोनों आरोपित थाना सुभाष प्लेस क्षेत्र के एक शख्स से एक मामले के निपटारे के लिए लगातार पैसों की डिमांड कर रहे थे। शिकायतकर्ता ने सीबीआई से बताया कि कांस्टेबल विक्रम और हेड कांस्टेबल जयराम ने उसके किराएदार एक दोस्त को उठाया था। वह ताश खेलता था। दोस्त को छोडऩे के लिए आरोपितों ने 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगी। उसके पास रुपये नहीं थे। उसने सीबीआई से इस मामले की शिकायत कर दी। सीबीआई ने जाल बिछाया और कांस्टेबल विक्रम को शिकायतकर्ता से 35 हजार रुपये की रिश्वत मांगते हुए पकड़ लिया। मामले का दूसरा आरोपित हेड कांस्टेबल जयराम इस बीच भाग गया। सीबीआई ने आरोपित विक्रम की निशानदेही पर उसके जयपुर और दिल्ली स्थित चार स्थानों पर छापे मारे। तलाशी में कई संपत्तियों के दस्तावेज, बैंक खाते के विवरण और 8.87 लाख (लगभग) रुपये की नकदी बरामद हुई है। साथ ही आज पुन: सीबीआई की टीम ने थाना सुभाष प्लेस जाकर हेड कांस्टेबल जयराम को तलाश किया। वह पुलिस अधिकारियों के जरिए आरोपित हेड कॉन्स्टेबल पर सरेंडर करने का दबाव बना रही थी। सीबीआई का दावा है कि जयराम जल्द ही उसकी गिरफ्त में होगा। हिन्दुस्थान समाचार/जितेन्द्र बच्चन-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in