caste-census-is-not-possible-at-the-central-level-if-the-state-government-wants-to-get-it-done-at-its-level---sanjay-jaiswal
caste-census-is-not-possible-at-the-central-level-if-the-state-government-wants-to-get-it-done-at-its-level---sanjay-jaiswal

केंद्र स्तर पर जातिगत जनगणना संभव नहीं, राज्य सरकार अपने स्तर पर करवाना चाहे तो करे - संजय जायसवाल

नई दिल्ली, 7 दिसंबर ( आईएएनएस )। जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं लोक सभा सांसद संजय जायसवाल ने साफ किया है कि केंद्र स्तर पर यह संभव नहीं है, केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर अपना स्टैंड साफ कर चुकी है। आईएएनएस से बातचीत करते हुए बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के स्तर पर हमारा पक्ष बिल्कुल साफ है कि हम सारी योजनाएं गरीबों के लिए बनाते हैं। हमारी प्राथमिकता जाति नहीं सभी गरीबों का कल्याण है। जातिगत जनगणना की मांग पर बोलते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि 4 लाख 80 हजार जातियों की अलग से गणना करवाना व्यवहारिक स्तर पर केंद्र के लिए संभव नहीं है। हालांकि इसके साथ ही उन्होंने यह भी साफ किया कि अगर कोई राज्य सरकार अपने स्तर पर यह करवाना चाहती है तो वो करें। दरअसल, जातिगत जनगणना बिहार में एक बड़ा मुद्दा बन चुका है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के सभी दलों के नेताओं के साथ इस मांग को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर चुके हैं। हालांकि केंद्र सरकार सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर यह कह चुकी है जातिगत जनगणना कराना संभव नहीं है। --आईएएनएस एसटीपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in