मोदीनगर में मोमबत्ती फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, छह मरे
मोदीनगर में मोमबत्ती फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, छह मरे

मोदीनगर में मोमबत्ती फैक्टरी में भीषण अग्निकांड, छह मरे

-मुख्यमंत्री ने जताया शोक, जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट गाजियाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। मोदीनगर थाना क्षेत्र के बखरवा गांव में रविवार को एक मोमबत्ती बनाने वाली फैक्टरी में आग लगने से छह से अधिक लोगों की मौत हो गई। अभी कई के फंसे होने की आशंका है। घटना की सूचना मिलने पर प्रशासन व पुलिस में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी डॉ.अजय शंकर पांडेय, एसएसपी कलानिधि नैथानी मौक़े पर पहुंच गए है तथा राहत कार्य चल रहा है। अभी तक छह लोगों के मरने की खबर है जबकि मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती है। आधिकारिक तौर पर अभी तक मरने वालों को संख्या नहीं बताई गई है। मौके पर लोगों की काफ़ी भीड़ जमा है। उधर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है और जिलाधिकारी से रिपोर्ट मांगी है । दरअसल मोदीनगर में रविवार की दोपहर बड़ा हादसा हो गया है। यहां के बखरवा गांव में अमित कुमार नामक शख्स मोमबत्ती की फैक्टरी पिछले काफ़ी दिनों से चलाता है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कहने को तो फैक्टरी में मोमबत्ती बनायी जाती हैं लेकिन चोरी छिपे इसमें पटाखे भी बनाये जाते हैं। यहां काफ़ी संख्या में मजदूर काम करते हैं जिनमें महिलाओं की संख्या ज्यादा है । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आज दोपहर करीब तीन बजे फैक्टरी में अचानक आग लग गई ।देखते ही देखते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया। इस दौरान लोगों ने पहले तो खुद ही आग पर काबू पाने की कोशिश की, लेकिन जब सफलता नहीं मिली तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने काफ़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान लोगों ने विस्फोट की आवाज भी सुनी। स्थानीय लोगों ने बहादुरी दिखाते हुए अंदर से 10 लोगों को निकाला। गांव वालों ने बताया कि यहां जन्मदिन की पार्टी में इस्तेमाल होने वाली फुलझड़ी बनाई जाती थी। इसके साथ ही यह भी पता चला कि मालिक आसपास के घरों में कच्चा माल भिजवा कर पटाखे बनवाता था। घटना के बाद फैक्टरी मालिक फरार हो गया है।वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस घटना के प्रति दुख व्यक्त किया है तथा मृतकों के परिजनों को शोक संवेदना प्रेषित की है। उन्होंने जिलाधिकारी व एसएसपी को तत्काल मौके पर पहुंचने का आदेश देते हुए विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in