मप्र में बच्चों की बीमारी की पहचान के लिए चलेगा अभियान

campaign-will-be-run-to-identify-the-disease-of-children-in-mp
campaign-will-be-run-to-identify-the-disease-of-children-in-mp

भोपाल, 8 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में पांच साल तक की आयु के बच्चों में होने वाली बीमारियों की पहचान के लिए आगामी 19 जुलाई से दस्तक अभियान चलाया जाएगा, ताकि बाल मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। बताया गया है कि स्वास्थ्य तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त दल (ए.एन.एम., आशा, एवं आंगनवाडी कार्यकर्ता) जिन परिवारों में पांच वर्ष की आयु तक के बच्चे है, उनके घर-घर दस्तक देंगे और बच्चों में प्राय: पाई जाने वाली बीमारियों की पहचान करेंगे, साथ उनके उचित उपचार का प्रबंध भी किया जाएगा। इसके चले दस्तक अभियान 19 जुलाई से शुरू होकर 18 अगस्त तक चलाया जाएगा। दस्तक अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण पर भी खास नजर रखी जाएगी, यदि किसी बच्चे में कोविड-19 के लक्षण या पिछले तीन दिन से बुखार, सांस लेने में कठिनाई, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति के संपर्क की हिस्ट्री होगी तो ऐसे बच्चे को कोविड-19 की जांच हेतु रेफर किया जायेगा। --आईएएनएस एसएनपी/आरएचए

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in