bus-transport-service-of-four-states-in-mp-will-be-closed-till-15
bus-transport-service-of-four-states-in-mp-will-be-closed-till-15

मप्र में चार राज्यों की बस परिवहन सेवा 15 तक रहेगी बंद

भोपाल, 7 मई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार ने सीमावर्ती चार राज्यों की बस परिवहन सेवा को 15 मई तक बंद रखने का फैसला लिया है। पहले इन राज्यों की बस परिवहन सेवा को सात मई तक के लिए बंद किया गया था। राज्य के परिवहन विभाग द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश से उत्तर प्रदेष, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और महारष्ट्र के बीच जारी बस परिवहन सेवा अब 15 मई तक बंद रहेगी। पूर्व मंे यह सात मई तक के लिए बंद रखने का फैसला लिया गया था। ज्ञात हो कि राज्य में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने 15 मई तक सब कुछ बंद रखने का निर्णय लिया है। कुल मिलाकर राज्य में जनता कर्फ्यू आगामी 15 मई तक जारी रहेगा। इसी के चलते नजदीकी राज्यों के बीच की बस परिवहन सेवा को बंद कर दिया गया है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in