budget-session-of-odisha-legislative-assembly-from-today
budget-session-of-odisha-legislative-assembly-from-today

ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र आज से

राज्यपाल के अभिभाषण से प्रारंभ होगा सत्र भुवनेश्वर, 18 फरवरी (हि.स.)। ओडिशा विधानसभा का बजट सत्र गुरुवार से प्रारंभ होगा। बजट सत्र के पहले दिन राज्यपाल प्रो. गणेशीलाल का अभिभाषण होगा। 22 फरवरी को राज्य के वित्तमंत्री निरंजन पुजारी 2021-22 के लिए बजट पेश करेंगे। दो चरणों में आयोजित होने वाले बजट सत्र में 31 कार्यदिवस हैं। 9 अप्रैल को बजट सत्र समाप्त होगा। इसबार रहेगा प्रश्नकाल, समय में सामान्य परिवर्तन सत्र में प्रश्नकाल कार्यक्रम फिर से शुरू करने का निर्णय किया गया । कोविड के कारण विधानसभा के पिछले दो सत्रों में प्रश्नकाल का आयोजन नहीं हो रहा था। ओडिशा विधानसभा के बजट सत्र से पूर्व बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष सूर्य नारायण पात्र की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में उपरोक्त निर्णय लिया गया है। बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार इसबार भी दैनिक साढ़े चार घंटे कामकाज होगा। सुबह साढ़े दस बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होगी। 10.30 से 11.30 बजे तक प्रश्नकाल का कार्यक्रम होगा। इसके बाद कार्यस्थगन प्रस्ताव पर चर्चा होगी। दोपहर 1 बजे पहली पाली की बैठक समाप्त होगी। कार्यस्थगन प्रस्ताव पर डेढ़ घंटे चर्चा होगी। इसके बाद शाम को चार बजे सदन की बैठक फिर से शुरू होगी तथा यह शाम के छह बजे तक चलेगा। इससे पहले सदन की कार्यवाही दोपहर तीन बजे शुरू होती थी और पांच बजे समाप्त होती थी। इसमें सामान्य परिवर्तन करते हुए चार बजे सदन की कार्यवाही शुरू की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/समन्वय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in