budget--as-soon-as-the-budget-speech-started-opposition-parties-started-making-noise-by-going-against-the-tradition
budget--as-soon-as-the-budget-speech-started-opposition-parties-started-making-noise-by-going-against-the-tradition

बजट- 1 बजट भाषण शुरू होते ही विपक्षी पार्टियों ने पंरपरा के खिलाफ जाकर शोर गुल मचाना शुरू किया

नई दिल्ली, 1 फरवरी (हि.स.) वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन सोमवार को अपना तीसरा बजट पेश करने के लिए जैसी ही खड़ी हुईं, विपक्षी पार्टियों ने पंरपरा के खिलाफ जाकर शोर गुल मचाना शुरू कर दिया। इसे नजरंदाज कर वित्त मंत्री ने अपना भाषण शुरू करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना लाॅक डाउन के तुंरत बाद लांच किया और 80 लाख परिवारों को फ्री अनाज ओर अन्य सुविधाएं मुहैया कराई गई। मई 2020 में सरकार ने आत्म निर्भर भारत की योजना शुरू किया और एक बड़ा पैकेज जारी किया। हमने जीडीपी का 30 प्रतिशत के बराबर पैकेज जारी किया। दलित, आदिवासी और प्रवासी मजदूरों को हर संभव मदद पहुंचाया। आत्म निर्भर भारत के तहत ढांचागत बदलाव किए गए। कई सुधारों की घोषणा की गई। आज भारत के दो वैक्सीन बाजार में है। जो ना सिर्फ अपने बल्कि कई देशों के लोगों तक पहुचाया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/बिक्रम-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in