bsf-seized-ten-packets-of-banned-substances-from-punjab-border
bsf-seized-ten-packets-of-banned-substances-from-punjab-border

बीएसएफ ने पंजाब बॉर्डर के पास से प्रतिबंधित पदार्थों के दस पैकेट जब्त किये

नई दिल्ली, 19 फरवरी (हि.स.)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने शुक्रवार को पंजाब बॉर्डर के पास फिरोजपुर सेक्टर से प्रतिबंधित पदार्थों के दस पैकेट जब्त किये हैं। बीएसएफ ने इन पैकेटों में हेरोइन होने की आशंका जताई है। बीएसएफ के प्रवक्ता कृष्णा राव ने बताया कि आज जब जवानों ने बॉर्डर एरिया में निरीक्षण अभियान चलाया तो उन्हें 10 पैकेट प्रतिबंधित पदार्थों से मिले। प्रवक्ता ने यह भी बताया कि वर्ष 2021 में अब तक पंजाब बॉर्डर से बीएसएफ जवानों ने करीब 92 किलो हेरोइन जब्त की है। इसके अलावा, भारतीय सीमा पार करने वाले तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। इस दौरान 11 पाकिस्तानी नागरिक को पकड़ने के साथ दो पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया गया है। इन गतिविधियों के दौरान विभिन्न प्रकार से पांच हथियार, छह मैग्जीन, विभिन्न कैलीबर की 49 गोलियां और दो पाकिस्तानी मोबाइल फोन भी बरामद किये गए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in