bsf-feeds-bangladesh-border-guards-on-republic-day
bsf-feeds-bangladesh-border-guards-on-republic-day

गणतंत्र दिवस पर बांग्लादेश बॉर्डर गार्ड्स को बीएसएफ ने खिलाई मिठाई

कोलकाता, 26 जनवरी (हि. स.)। बांग्लादेश के साथ दोस्ताना संबंध को ध्यान में रखते हुए पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर पेट्रापोल में बॉर्डर गार्ड्स बांग्लादेश (बीजीबी) के जवानों को मिठाइयां खिलाई है। बीएसएफ के दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के प्रवक्ता व डीआइजी सुरजीत सिंह गुलेरिया ने बताया कि हमारी बटालियनों के अंतर्गत पेट्रापोल सहित विभिन्न बॉर्डर आउट पोस्टों के अधिकारियों ने बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश के संबंधित पोस्टों के अधिकारियों को गणतंत्र दिवस पर सुबह मिठाइयां भेंट की। साथ ही दोनों देशों के सीमा रक्षकों ने शुभकामनाओं का आदान-प्रदान किया। उन्होंने बताया कि यह गणतंत्र दिवस पर पड़ोसी देश के साथ अच्छे संबंध बनाए रखने के लिए हर साल निभाए जाने वाली परंपरा है। वहीं, बीएसएफ के उत्तर बंगाल फ्रंटियर की ओर से भी गणतंत्र दिवस के मौके पर सिलीगुड़ी के पास भारत-बांग्लादेश सीमा पर फुलबाड़ी पोस्ट के नजदीक बीजीबी के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुगंधी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in