bsf-caught-cigarettes-worth-35-lakhs-at-the-border
bsf-caught-cigarettes-worth-35-lakhs-at-the-border

सीमा पर बीएसएफ ने पकड़ी 3.5 लाख की सिगरेट

कोलकाता, 01 जून (हि.स.)। पश्चिम बंगाल से सटी भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की टीम ने 3.5 लाख रुपये मूल्य की विदेशी सिगरेट जब्त की है। बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि नदिया जिले के सीमावर्ती इलाके में दक्षिण बंगाल सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल के अंतर्गत 8वीं वाहिनी द्वारा एक विशेष अभियान में 3.5 लाख रुपये की सिगरेट जब्त की गई। यह सिगरेट सीमा चौकी पाखीउरा के इलाके से बांग्लादेश में तस्करी करने के लिए ले जाई जा रही थी। सोमवार की शाम को सीमा सुरक्षा बल की खुफिया शाखा को सीमा चौकी पाखीउरा के इलाके से प्रतिबंधित सामान की तस्करी की सूचना मिली। इसके आधार पर सीमा चौकी पाखीउरा के जवानों ने अपने इलाके में एक विशेष सतर्कता बरती । तकरीबन मध्यरात्रि में घात लगाए जवानों को केला बागान में कुछ लोगों के आने की आहट सुनाई दी। जैसे ही वो घात लगाए जवानों के नजदीक आए तो जवानों ने उन्हे रुकने को कहा लेकिन वे घने अंधेरे और केला बागान की मदद से मौके से भाग निकले । इलाके की तलाशी के दौरान प्लास्टिक के दो बोरे बरामद हुए, जिसे सीमा चौकी में लाकर खोला गया, जिसमें कुल 100 बंडल मार्लबोरो गोल्ड सिगरेट मिली। जब्त सिगरेट को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए कस्टम विभाग मज़ीदिआ को सौंप दिया गया है। आठवीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के कमांडिंग ऑफिसर बी मादुसुदन राव ने कहा कि भारत बांग्लादेश सीमा पर प्रतिबंधित सामान की तस्करी को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल कड़े कदम उठा रही है। इसके चलते इस प्रकार के अपराधों में लिप्त तस्करों को काफी मुश्किल का अनुभव हो रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in