bringing-discipline-in-society-religious-leaders-political-parties-voluntary-organizations-should-be-active-chief-minister-shivraj
bringing-discipline-in-society-religious-leaders-political-parties-voluntary-organizations-should-be-active-chief-minister-shivraj

समाज में अनुशासन लाने धर्मगुरू, राजनैतिक दल, स्वंयसेवी संगठन हों सक्रिय: मुख्‍यमंत्री शिवराज

भोपाल, 26 मई (हि.स.)। सरकार ने जनता को राहत देने के लिए कई तरह की योजनाएं बनाई हैं वह जारी रहेंगी। इस समय सबसे बड़ा कार्य है कोरोना के संक्रमण पर नियंत्रण। सभी धर्म गुरुओं से अपील है कि वे अपने प्रभाव का उपयोग करते हुए अपने अनुयायियों को अनुशासित रहने के लिए प्रेरित करें। राजनैतिक दल, सामाजिक संगठन, स्वयं सेवी दल भी इस दिशा में सक्रिय हों। उक्त बातें बुधवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इन सभी से अपील करते हुए कही है। उन्होंने कहा है कि यह सभी मध्यप्रदेश को कोरोना नियंत्रण के मॉडल के रूप में स्थापित करें। दुनिया चलाते हुए कोरोना पर नियंत्रण की हम एक अलग राह बना देंगे। उन्होने कोरोना नियंत्रण के लिए प्रदेशवासियों का आव्हान करते हुए कहा कि आईये हम संकल्प करें कि मैं अपने ड्यूटी निभाऊंगा, मैं अनुशासन का पालन करूंगा और नियमों को मानूंगा। यदि हमने यह कर लिया तो हमारा प्रदेश कोरोना से मुक्त ही रहेगा। कोई लहर हम नहीं आने देंगे। चौहान ने कहा कि हम इलाज की और बाकी सभी व्यवस्थाएं जारी रखेंगे। स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करेंगे। डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ की भर्ती, ऑक्सीजन प्लांट जैसे कार्य जारी रखेंगे। स्थिति को बिगड़ने नहीं देंगे। यह संकल्प सबसे बढ़ा है आईये हम सब मिलकर साथ चलें, कोरोना पर नियंत्रण करके दिखाएं। मुख्यमंत्री चौहान ने कोरोना पर नियंत्रण के लिए दिनकर की कविता की पंक्तियों से प्रदेशवासियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि 'खम ठोक ठेलता है जब नर, पर्वत के जाते पांव उखड़, मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है'। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in