bms-will-celebrate-quotbengal-solidarity-dayquot-across-the-country-on-thursday
bms-will-celebrate-quotbengal-solidarity-dayquot-across-the-country-on-thursday

बीएमएस गुरुवार को देशभर में मनाएगा “बंगाल एकजुटता दिवस”

नई दिल्ली, 01 जून (हि.स.)। भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने पश्चिम बंगाल विधानसभा के चुनाव परिणामों के बाद से राज्य में जारी हिंसक घटनाओं पर अविलंब रोक लगाने की मांग करते हुए इन घटनाओं में लिप्त लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीएमएस ने बंगाल की सज्जन शक्ति का मनोबल बढ़ाने और हिंसक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के उद्देश्य से गुरुवार (3 जून) को देशभर में “बंगाल एकजुटता दिवस” मनाने का निर्णय लिया है। इसके तहत देशभर के 700 से अधिक जिलों में बंगाल हिंसा के विरोध में प्रदर्शन किए जाएंगे। संगठन की जिला और प्रदेश इकाइयां बंगाल की मौजूदा स्थिति पर वेबिनार का भी आयोजन करेंगी। बीएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री विनय कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि “बंगाल एकजुटता दिवस” मनाने का निर्णय संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की आभासी मंच पर हुई बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हिरण्मय पंड्या ने की। सिन्हा ने बताया कि इसका उद्देश्य बंगाल की सज्जन शक्ति का मनोबल बढ़ाना और हिंसक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों को हतोत्साहित करना है। इसके तहत संगठन की सभी इकाइयां अपनी-अपनी योजना से वेबिनार, कारखानों के गेट के सामने सभा और कोरोनो प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विरोध-प्रदर्शन आयोजित करेंगी। बीएमएस उत्तर क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री पवन कुमार ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि “बंगाल एकजुटता दिवस” के तहत देशभर में होने वाले विभिन्न आयोजनों के बाद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित कर मांग की जाएगी कि राज्य में हो रही हिंसक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए अविलंब ठोस कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य के कई इलाकों में असामाजिक तत्वों ने मछुआरों, बुनकरों, रिक्शा चालकों और रेहड़ी-पटरी वालों समेत समाज के छोटे वर्ग के लोगों के साथ भी ज्यादती की। राज्य में चुनाव परिणामों के बाद से शुरू हुई हिंसा की घटनाएं अब भी बंद नहीं हुई हैं। इस पर अविलंब रोक लगनी चाहिए। राष्ट्रीय महामंत्री सिन्हा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के संदर्भ में बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि संगठन की सभी इकाइयां 21 जून को योग दिवस का कार्यक्रम व्यापक पैमाने पर आयोजित करें। बीएमएस का मानना है कि कोरोना जैसी घातक बीमारियों से लड़ने के लिए योग एक कारगर उपाय है। योग से तन-मन स्वस्थ होता है, साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है। सिन्हा ने दुनिया के देशों से कोरोना रोधी वैक्सीन के तेजी से निर्माण की दिशा में आ रही पेटेंट कानून की दिक्कतों को दूर करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में मानवता की रक्षा के लिए यह आवश्यक है ताकि गरीब देशों को भी वैक्सीन आसानी से उपलब्ध हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन कुमार अरविंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in