bloody-conflict-between-two-sides-over-illegal-sand-mining-killing-of-young-man-with-sharp-weapons
bloody-conflict-between-two-sides-over-illegal-sand-mining-killing-of-young-man-with-sharp-weapons

अवैध रेत खनन को लेकर दो पक्षों में हुआ खूनी संघर्ष, युवक की धारदार हथियार से हत्या

झालावाड़, 15 मई (हि.स.)। जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र के गंगपुरा गांव में दो पक्षों के बीच शनिवार को रेत खनन को लेकर हुए विवाद में एक की हत्या हो गई वहीं दो गंंभीर घायल हो गए। मृतक के परिजन दिनेश गुर्जर ने बताया कि गंगपुरा गांव में रास्ते के पास रेत खोदने पर गांव के ही सोंधिया राजपूत समाज के लोगों को मना किया गया। इस पर गुस्साए सोंधिया राजपूत समाज के लोगों ने घर पर आकर उनके परिवार पर तलवारों से हमला कर दिया, जिसमें गिरिराज पुत्र सालगराम उम्र 30 की मौत हो गई, वहीं विक्रम गुर्जर पुत्र मोहनलाल व बसंती लाल पुत्र कालूराम गुर्जर गंभीर घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां दोनों गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार कर झालावाड़ जिला चिकित्सालय मैं रेफर कर दिया गया। मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अनुसंधान शुरु कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/वसीम/संदीप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in