black-fungus-epidemic-declared-in-uttarakhand
black-fungus-epidemic-declared-in-uttarakhand

उत्तराखंड में ब्लैक फंगस महामारी घोषित

देहरादून, 22 मई (हि.स.)। उत्तराखंड सरकार ने म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) को महामारी घोषित किया है। चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा अनुभाग -1 ने इसकी अधिसूचना शनिवार को जारी की है। अनुभाग-1 के सचिव डॉक्टर पंकज कुमार पांडेय के मुताबिक राज्य में ब्लैक फंगस के मरीजों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर यह फैसला किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व में घोषित कोविड 19 के तहत ही ब्लैक फंगस को सारे राज्य में महामारी घोषित किया गया है। उल्लेखनीय है कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में ब्लैक फंगस के अब तक 61 मरीज पहुंच चुके हैं। शुक्रवार को उपचार के दौरान दो मरीजों ने दम तोड़ दिया था। यहां ब्लैक फंगस के अब तक पांच मरीजों की जान जा चुकी है। सरकार को कोरोना महामारी के बाद अब ब्लैक फंगस से निपटने में बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ मुकुंद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in