bjp-will-develop-all-round-development-of-west-bengal-if-formed-yogi-adityanath
bjp-will-develop-all-round-development-of-west-bengal-if-formed-yogi-adityanath

सरकार बनने पर पश्चिम बंगाल का चौमुखी विकास करेगी भाजपा: योगी आदित्यनाथ

कोलकाता,16 मार्च (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में भाजपा का चुनाव प्रचार करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बांकुड़ा की जनसभा में कहा कि 02 मई को बंगाल से ममता बनर्जी की विदाई तय है। उन्होंने कहा कि भाजपा यहां सरकार बनाने के बाद राज्य का चौमुखी विकास कर सोनार बांग्ला का निर्माण करेगी। मंगलवार को पुरुलिया के बाद बांकुड़ा के रायपुर में दूसरी जनसभा को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि 10 वर्ष के दौरान ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल को खोखला कर दिया है। पहले कम्युनिस्टों और कांग्रेस ने बंगाल को बदहाल किया था और बाद में ममता भी उसी राह पर आगे बढ़ कर लोगों को परेशानी में डाला। योगी ने कहा कि अब बंगाल के लोग बदलाव का मन बना चुके हैं और यहां भाजपा की सरकार बनेगी। ममता पर तुष्टीकरण का आरोप लगाते हुए योगी ने कहा कि यहां हिंदू समुदाय की आस्था ममता बनर्जी के लिए कोई मायने नहीं रखती, जबकि अल्पसंख्यकों के लिए ममता बनर्जी का खजाना खुला रहता है। बंगाल भ्रष्टाचार की गर्त में डूब चुका है और इससे निकालने के लिए बंगाल की धरती पर भाजपा की सरकार बनाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की चार वर्ष उपलब्धियां गिनाईं। उन्होंने कहा कि जिस तरह यूपी सरकार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के साथ मिलकर डबल इंजन की सरकार चलाकर सूबे को विकास के रास्ते पर ले जा रही है, उसी तरह से बंगाल में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां सूबे का चौमुखी विकास केंद्र और राज्य की सरकारें मिलकर करेंगी। उन्होंने कहा कि इसी बंगाल की धरती से नारा निकला था, एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे।1950 में कांग्रेस की सरकार ने जबरन संविधान में बदलाव कर अनुच्छेद 370 को जम्मू कश्मीर के लिए लागू कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से यह धारा खत्म कर डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को पूरा किया है। उन्होंने कहा कि देश के लाखों श्रद्धालुओं का अयोध्या में भव्य राम मंदिर का सपना भी पूरा हो गया है। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जय श्री राम का नाम सुनते ही चिढ़ जाती हैं लेकिन बंगाल के लोगों ने अब मन बना लिया है कि सामान्य शिष्टाचार में जय श्रीराम कहेंगे। उन्होंने कहा कि जो लोग जय श्रीराम का विरोध करते हैं वे उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकारों का हश्र देख सकते हैं। हिन्दुस्थान समाचार / ओम प्रकाश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in