bjp-to-hold-statewide-protest-on-june-26-for-obc-reservation-in-local-bodies-pankaja-munde
bjp-to-hold-statewide-protest-on-june-26-for-obc-reservation-in-local-bodies-pankaja-munde

स्थानीय निकायों में ओबीसी आरक्षण के लिए 26 जून को राज्यव्यापी प्रदर्शन करेगी भाजपा : पंकजा मुंडे

मुंबई, 18 जून (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने कहा कि महाराष्ट्र के पंचायत एवं स्थानीय निकाय चुनावों में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के आरक्षण की बहाली की मांग को लेकर 26 मई को राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा। पंकजा ने कहा कि राज्य सरकार की लापरवाही से महाराष्ट्र में ओबीसी आरक्षण सर्वोच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया है। भाजपा ओबीसी को स्थानीय निकायों में राजनीतिक आरक्षण दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में समीक्षा याचिका भी दायर करेगी। पूर्व मुख्यमंत्री एवं विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस के सरकारी आवास पर शुक्रवार को पार्टी के ओबीसी नेताओं की बैठक के बाद पंकजा ने कहा कि राजनीतिक क्षेत्र में ओबीसी आरक्षण का मुद्दा जब सर्वोच्च न्यायालय में चल रहा था, उस समय राज्य सरकार की ओर से लापरवाही की गई। अगर राज्य सरकार की ओर से इस मामले पर ध्यान दिया जाता तो राज्य में ओबीसी समाज का राजनीतिक आरक्षण रद्द नहीं होता। इससे ओबीसी समाज का नुकसान हुआ है। इसलिए भाजपा जब तक राज्य में ओबीसी समाज को राजनीतिक आरक्षण नहीं मिल जाता तब तक चैन से नहीं बैठेगी। बैठक में देवेंद्र फडणवीस, पूर्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले समेत कई प्रमुख नेता मौजूद थे। एक दिन पहले यानी गुरुवार को ओबीसी आरक्षण की मांग को लेकर राज्य सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने नासिक जिले में रास्ता रोको आंदोलन किया था। उल्लेखनीय है कि सर्वोच्च न्यायालय ने पंचायत और अन्य स्थानीय निकाय चुनावों में ओबीसी का आरक्षण बहाल करने की महाराष्ट्र सरकार की समीक्षा याचिका हाल ही में खारिज कर दी थी। हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in