bjp-supremacy-in-bengal-and-trinamool-misrule-will-have-to-be-stopped-adhir-ranjan
bjp-supremacy-in-bengal-and-trinamool-misrule-will-have-to-be-stopped-adhir-ranjan

बंगाल में भाजपा का वर्चस्व और तृणमूल के कुशासन को रोकना होगा: अधीर रंजन

कोलकाता, 28 फरवरी (हि.स.)। कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि बंगाल में भाजपा के वर्चस्व और तृणमूल के कुशासन को रोकना होगा। गणतंत्र की राह पर चलकर यह दोनों जनता के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। दिल्ली में मोदी कांग्रेस मुक्त भारत का नारा बुलंद करते हैं तो बंगाल को दीदी विपक्ष से मुक्त करना चाहती हैं। चौधरी रविवार को माकपा और कांग्रेस गठबंधन की ओर से कोलकाता के ब्रिगेड परेड मैदान पर आयोजित सभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने भाजपा और तृणमूल कांग्रेस पर जमकर प्रहार किये। अधीर रंजन ने कहा कि जो लोग इस चुनाव को तृणमूल कांग्रेस बनाम भाजपा की लड़ाई समझ रहे थे, उनकी आंखें इस सभा में जुटी भीड़ को देख कर चुंधिया जाएंगी। अब यहां तृणमूल अथवा भाजपा नहीं बल्कि संयुक्त मोर्चा का शासन होगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नमूना है, सरकार बदलना अभी बाकी है। बंगाल में भाजपा के बढ़ते कदम और तृणमूल के कुशासन को रोकना होगा। मुख्यमंत्री मोर्चा की ताकत देख लें। बंगालवासियों को सतर्क करते हुए चौधरी ने कहा कि भारतवर्ष में साम्प्रदायिकता फैलाने की कोशिश की जा रही है। इसलिए बंगालवासी सावधान हों। पेट्रोल के बढ़ते मूल्य को ही देखिए। पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों को लेकर प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि विराट कोहली एवं नरेन्द्र मोदी दोनों ही सेंचुरी लगा रहे हैं। मुख्यमंत्री कह रही हैं कि राज्य में एक रुपए प्रति लीटर तेल की कीमत कम कर दी गई है। अधीर ने कहा कि मोदी और दीदी की कार्यशैली में लगभग एक जैसी है। दोनों जनता को वादों की सौगात देकर विश्वासघात करते रहे हैं। ऐसे लोगों से देश और बंगाल को मुक्ति दिलाना है। हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा/मधुप

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in