bjp-started-preparations-for-by-elections-in-mp
bjp-started-preparations-for-by-elections-in-mp

मप्र में भाजपा ने शुरु की उप-चुनाव की तैयारियां

भोपाल, 19 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में भाजपा उप-चुनावों की तैयारियां में जुट गई है और मतदाताओं को लुभाने के लिए सरकार ने अपने दांव चलने भी शुरु कर दिए हैं। इसकी शुरुआत खंडवा संसदीय क्षेत्र के बुरहानपुर से हुई। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां का एक दिवसीय दौरा कर कई वादे किए, जिस पर कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री अरुण यादव ने तंज कसा है। खंडवा संसदीय क्षेत्र का उप-चुनाव भाजपा के लिए काफी अहम है क्योंकि यह उप-चुनाव किसान आंदोलन, महंगाई, बेरोजगारी जैसी समस्याओं के बीच हो रहा है। साथ ही यह संसदीय क्षेत्र किसी एक दल का गढ़ नहीं है, क्यांेकि यहां अब तक 17 चुनाव हुए हैं, जिनमें से आठ बार कांग्रेस के उम्मीदवार को जीत मिली है। भाजपा के नंदकुमार सिंह चौहान छह बार यहां से सांसद रहे। राज्य के तीन विधानसभा जोबट, पृथ्वीपुर और रैगांव के साथ खंडवा में चुनाव होना है, अभी तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है, मगर चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां शुरु कर दी है। विधानसभा के उप-चुनाव के साथ लोकसभा का चुनाव भी भाजपा के लिए अहम है, यही कारण है कि भाजपा यहां हर तरह से अपनी जमावट में जुट गई है। मुख्यमंत्री शिवराज िंसह चौहान ने यहां अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। बीते दिनों चौहान का बुरहानपुर दौरा हुआ। इस दौरान उन्होंने इनवेस्टर समिट में हिस्सा लिया और कहा कि बुरहानपुर जिले में उद्योगों के विकास और आत्म-निर्भर बुरहानपुर के रोडमैप को तैयार कर अंतिम रूप दिया जायेगा। इस दौरान बुरहानपुर को आत्मनिर्भर बनाने के लिए उद्योगपतियों से सुझाव भी लिए। यहां लगभग 170 करोड़ के भूमिपूजन व शिलान्यस किए गए। हर घर को पानी मुहैया कराने का वादा किया गया। इसके अलावा बुरहानपुर के केले की गुणवत्ता में सुधार लाने के साथ निर्यात को बढ़ाने की पैरवी की गई। भोपाल लौटने पर चौहान ने रोजगार के अवसर विषय पर बैठक की तो बुरहानपुर की चर्चा हुई। इस बैठक में बताया, मेरे बुरहानपुर प्रवास के दौरान स्थानीय 12 हजार युवाओं ने स्वयं के लिए रोजगार के प्रस्ताव दिए हैं। मैं चाहता हूं कि इनकी इच्छा के अनुसार इन्हें भी काम के अनुरूप ट्रेनिंग दी जाए, जिससे वे अपना स्वयं का रोजगार शुरू कर सकें। मुख्यमंत्री चौहान के बुरहानपुर दौरे और वहां की गई घोषणाओं पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने तंज कसते हुए कहा, 15 साल आपकी सरकार रही, तब बुरहानपुर के विकास की याद नहीं आई,। अब उपचुनाव सामने है तो जनता को एक बार फिर भ्रमित करने का कार्य शिवराज सिंह कर रहे हैं। चौहान के इस दौरे और बुरहानपुर की इंवेस्टर समिट पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कमल नाथ के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने कहा कि शिवराज सरकार हर चुनाव के पहले जनता को गुमराह करने के लिए इंवेस्टर समिट का आयोजन करती है। वापस वही काम शुरु। कैसा समिट, निवेषक बेचारे पीछे, अधिकारी आगे। क्योंकि वर्तमान सरकार चंद नौकरशाह ही चला रहे हैं। कुल मिलाकर देखा जाए तो चौहान के एक दिवसीय बुरहानपुर दौरे ने यह तो संकेत दे ही दिया है कि भाजपा ने खंडवा उपचुनाव की तैयारी तेज कर दी हैं। उसकी शुरुआत बुरहानपुर से हुई है। --आईएएनएस एसएनपी/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in