bjp-protest-at-jantar-mantar-to-protest-against-the-killing-of-rss-worker
bjp-protest-at-jantar-mantar-to-protest-against-the-killing-of-rss-worker

आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या के विरोध में भाजपा का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन

नई दिल्ली, 01 मार्च (हि.स.)। नई दिल्ली के जंतर मंतर पर सोमवार को आरएसएस कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की हत्या पर भाजपा की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया गया। केरल में हुई हिंसा में नंदू की जिस तरीके से हत्या की गई, उसके खिलाफ दिल्ली की सांसद मीनाक्षी लेखी, प्रेसिडेंट सुनील यादव कार्यकर्ताओं के साथ जंतर मंतर पर पहुंचे। नंदू कृष्णा की हत्या को लेकर बताया जा रहा है कि वह आरएसएस का कार्यकर्ता था, केरल में कुछ कट्टरपंथियों को यह बात रास नहीं आई। यह मामला योगी आदित्यनाथ की केरल रैली से जुड़ा है। एनआईए को ट्रांसफर हो केस नई दिल्ली से सांसद मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कार्यकर्ता नंदू कृष्णा की हत्या को लेकर हमलोगों ने जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अभीतक असली आरोपित नहीं पकड़े गये हैं। हत्या में शामिल पीएफआई और पिको मोहम्मद अली जिन्ना और अबू बकर इस्माइल का हाथ है। इन सभी को बंद किया जाए नहीं तो यह केस राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को ट्रांसफर किया जाए। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in