कोरोना टीकाकरण केंद्र का भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सैकिया ने किया उद्घाटन

bjp-national-general-secretary-saikia-inaugurated-corona-vaccination-center
bjp-national-general-secretary-saikia-inaugurated-corona-vaccination-center

- भाजयुमो की दरंग जिला इकाई के सौजन्य से क्रियान्वित हुआ केंद्र दरंग (असम), 16 जून (हि.स.)। कोरोना संक्रमण की लड़ाई में टीकाकरण एक अमोघ अस्त्र है। जल्द से जल्द लोगों को टीका लगाने के लिए सरकारी औऱ गैर सरकारी स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं। इस कड़ी में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) की दरंग जिला इकाई के सौजन्य से दलगांव विधानसभा क्षेत्र के नंबर बरझार गांव पंचायत अंतर्गत बरझार मध्य अंग्रेजी विद्यालय में 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र का बुधवार को उद्घाटन किया गया। टीकाकरण केंद्र का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव व मंगलदै लोकसभा क्षेत्र के सांसद दिलीप सैकिया ने किया। इस अवसर पर उन्होंने भाजयुमो द्वारा टीकाकरण के लिए उठाए गये कदम का स्वागत किया। केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा की दरंग जिला इकाई के अधअयक्ष अमरेंद्र शर्मा, भाजयुमो की दरंग जिला इकाई के अध्यक्ष दिव्यज्योति शर्मा के साथ ही भाजयुमों के सभी नेता व कार्यकर्ताओं ने भी हिस्सा लिया। इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव सैकिया ने एक गांव में बने कंटेनमेंट क्षेत्र में पहुंचकर संक्रमण से जूझ रहे लोगों के बीच खाद्य सामग्री का भी वितरण किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर संभव कदम उठा रही है। उन्होंने लोगों से भी सरकारी नियमों का पालन करते हुए महामारी से निपटने में अपना सहयोग देने का आह्वान किया। हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in