bjp-mp-raksha-khadse-corona-positive
bjp-mp-raksha-khadse-corona-positive

भाजपा सांसद रक्षा खडसे कोरोना पॉजिटिव

मुंबई, 18 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी की सांसद रक्षा खडसे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार को पॉजिटिव आई है। इसलिए रक्षा खडसे का इलाज जलगांव जिले में स्थित उनके निवास पर हो रहा है। रक्षा खडसे ने गुरुवार को ट्वीट करते हुए अपने संपर्क में आए कार्यकर्ताओं से भी कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि बुधवार को उनकी तबीयत खराब हुई थी। इसी वजह से उन्होंने कोरोना टेस्ट करवाया था। गुरुवार को उनकी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, इसलिए वह अपने घर पर ही डॉक्टर के निर्देशानुसार इलाज करवा रही हैं। उधर, आज जलगांव जिले के उपजिलाधिकारी रविंद्र भारदे की भी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनका इलाज भी जारी है। गौरतलब है कि रविंद्र भारदे ने 15 दिनों पहले कोरोना रोधी टीकाकरण का पहला टीका भी लिया था। इसलिए रविंद्र भारदे की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोग आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in