bjp-mlas-took-oath
bjp-mlas-took-oath

भाजपा विधायकों ने ली शपथ

कोलकाता, 07 मई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में नवनिर्वाचित तृणमूल विधायकों के बाद शुक्रवार को भाजपा विधायकों ने भी शपथ ली है। विधानसभा में दो दिनों से नवनिर्वाचित विधायकों का विधानसभा में शपथ ग्रहण कराया जा रहा है। विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर ने नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई है। शुक्रवार को भाजपा के नवनिर्वाचित विधायक अग्निमित्रा पॉल, मुकुल रॉय और निशीथ प्रमाणित सहित अन्य नेताओं ने शपथ ली। आज बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम, बर्दवान, नदिया, मालदा, मुर्शिदाबाद, दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, उत्तर दिनाजपुर और दक्षिण दिनाजपुर सहित बाकी विधायक शपथ ग्रहण ले चुके हैं। शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र राज्य सरकार ने शनिवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया हैष राज्यपाल जगदीप धनखड़ के अभिभाषण के साथ यह सत्र शुरू होगा। विधानसभा चुनाव के बाद यह पहला सत्र होगा। बता दें कि विधानसभा चुनाव में टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी तीसरी पर राज्य की सीएम बनी है। टीएमसी ने 213 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि बीजेपी को 77 सीटें मिली हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ओम प्रकाश/सुनीत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in