महाराष्ट्र में 5 अगस्त को सभी मंदिर खोलने के लिए राज्यपाल से मिले भाजपा नेता
महाराष्ट्र में 5 अगस्त को सभी मंदिर खोलने के लिए राज्यपाल से मिले भाजपा नेता

महाराष्ट्र में 5 अगस्त को सभी मंदिर खोलने के लिए राज्यपाल से मिले भाजपा नेता

मुंबई, 31 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र में 5 अगस्त को सभी मंदिरों को खोलने की अनुमति दिए जाने की मांग को लेकर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मिला और उन्हें ज्ञापन दिया। भाजपा उत्तर भारतीय मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष संजय पांडे ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि 5 अगस्त को बहुप्रतीक्षित राममंदिर निर्माण कार्य का भूमिपूजन अयोध्या में होने जा रहा है। इस मंदिर को लेकर करोड़ों हिंदू समाज के लोगों की आस्था जुड़ी हुई है। लेकिन कोरोना की वजह से महाराष्ट्र से भक्तगण अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए उस दिन राज्य की हिंदू जनता मंदिरों में जाकर पूजा पाठ करना चाहती है। पांडे ने बताया कि उन्होंने आज राज्यपाल से मिलकर आम जनता की भावना उन तक पहुंचाई है और राज्यपाल को इस बाबत राज्यसरकार को आवश्यक दिशा निर्देश देने की मांग की है। पांडे ने बताया कि राज्यपाल उन लोगों को इस संदर्भ में राज्य सरकार से बात करने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in