bjp-legislature-party-bahadur-kori-died-from-corona
bjp-legislature-party-bahadur-kori-died-from-corona

भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का कोरोना से निधन

लखनऊ, 7 मई (आईएएनएस)। कोरोना वायरस का संक्रमण सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के लिए बेहद ही खतरनाक साबित होता जा रहा है। इसी क्रम में रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से तीन बार विधायक और एक बार राज्य मंत्री रहे दल बहादुर कोरी का लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया। बताया जाता है कि वह कोरोना से पीड़ित थे। भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का लखनऊ के अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दलबहादुर कोरी का शुक्रवार की सुबह कोरोना से निधन हो गया। करीब एक माह से बीमार विधायक का लखनऊ स्थित अपोलो अस्पताल में इलाज चल रहा था। बताया गया की उन्हें कोरोना हुआ था, इलाज के लिए पीजीआई में भर्ती कराये गये थे । रिपोर्ट निगेटिव आने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी। दोबारा फिर तबीयत खराब हुई। जांच कराई गई तो रिपोर्ट पाजिटिव आई। इसके बाद परिजनों ने अपोलो में भर्ती कराया था। मुख्यमंत्री योगी ने उनके निधन दु:ख व्यक्त करते हुए ट्वीटर पर लिखा कि सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी जी का निधन अत्यंत दु:खद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें और शोकाकुल परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति प्रदान करें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने दु:ख जताते हुए ट्वीटर के माध्यम से लिखा कि रायबरेली जिले से लोकप्रिय भाजपा विधायक पूर्व मंत्री मेरे प्रिय मित्र दल बहादुर कोरी जी के निधन की सूचना अत्यंत दु:खद है। दलितों, पिछड़ों व गरीबों किसानों के उत्थान के लिए सदैव प्रयासरत रहने वाले दल बहादुर जी का निधन भाजपा परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने विधायक के निधन पर शोक प्रकट करते हुए लिखा कि सलोन, रायबरेली से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी जी के निधन पर मैं गहरा शोक व्यक्त करता हूँ। ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दे एवं परिजनों को यह दु:ख सहने का संबल प्रदान करे। रायबरेली के सलोन से भारतीय जनता पार्टी के विधायक दल बहादुर कोरी बीते दिनों कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में थे। ज्ञात हो कि दल बहादुर कोरी से पहले लखनऊ पश्चिम से भाजपा विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव, औरैया सदर से भाजपा विधायक रमेश चंद्र दिवाकर और बरेली के नवाबगंज से भाजपा के विधायक केसर सिंह गंगवार ने कोरोना संक्रमण के कारण दम तोड़ दिया था। यह सभी जिला पंचायत के चुनाव में बेहद सक्रिय थे। केसर सिंह के निधन के बाद उनके बेटे ने फेसबुक पर एक पोस्ट लिखकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को आड़े हाथों लिया था। --आईएएनएस विकेटी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in