bjp-engaged-in-helping-the-royal-community-for-electoral-success
bjp-engaged-in-helping-the-royal-community-for-electoral-success

चुनावी सफलता के लिये राजवंशी समुदाय को साधने में जुटी भाजपा

कूचबिहार, 11 फरवरी (हि. स.)। विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों के मद्देनजर पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को हराने के लिए भाजपा जोर आजमाइश में जुटी हुई है । इसी क्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजवंशी सम्प्रदाय का मन जीतने में जुट गए हैं। गुरुवार को शाह ने कूचबिहार जिले में 250 करोड़ रुपये की लागत से राजवंशी नेता व समाज सुधारक पंचानन वर्मा की मूर्ति बनवाने की घोषणा की है। दरअसल नवंबर, 2020 में ही मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बांकुड़ा जिले में प्रशासनिक बैठक के दौरान राजवंशी नेता व समाज सुधारक पंचानन वर्मा के जन्मदिन पर सरकारी छुट्टी की घोषणा की थी। इसी के जवाब में गुरूवार को यह घोषणा की गई है। अमित शाह ने कहा कि पंचानन वर्मा के प्रति श्रद्धा व्यक्त करते हुए मूर्ति बनाने के लिए केंद्र सरकार 250 करोड़ रुपये देगी। उन्होंने कहा कि राजवंशी सम्प्रदाय के महापुरुषों को मेरा नमस्कार है। नारायणी सेना का नाम सुनते ही मुग़ल साम्राज्य की याद आती है। यहीं कहीं मुगलों का रथ रखा जाता था। भाजपा की ओर से नारायणी सेना को मेरा नमस्कार है। शाह ने कहा कि राजवंशी सम्प्रदाय को किसी ने सम्मान नहीं दिया है। यहां पंचानन वर्मा की मूर्ति बनवा कर सम्मान दिया जाएगा। साथ ही मदन मोहन मन्दिर, कामतेश्वरी मन्दिर एवं पंचानन वर्मा की जन्मस्थली को लेकर एक टूरिस्ट सर्किट बनाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि बंगाल के कूचबिहार सहित उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में राजवंशी समुदाय के लोगों का खासा प्रभाव है। माना जा रहा है कि इस समुदाय के वोटरों को साधने के लिये ही शाह ने राजवंशी समुदाय के मुखिया का स्मारक बनाने की बात कही है । हिन्दुस्थान समाचार/गंगा-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in