bjp-engaged-in-ground-preparation-for-the-by-election
bjp-engaged-in-ground-preparation-for-the-by-election

भाजपा जुटी उपचुनाव की जमीनी तैयारी में

भोपाल, 26 सितंबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा के तीन विधानसभा क्षेत्रों और लोकसभा के एक क्षेत्र के लिए भारतीय जनता पार्टी ने जमीनी तैयारी तेज कर दी है। यही कारण है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक तरफ जहां दौरे कर रहे हैं तो दूसरी ओर प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा भी सक्रिय हो गए हैं। मुख्यमंत्री जहां सौगतों की बरसात करने में लगे हैं, तो दूसरी ओर प्रदेशाध्यक्ष बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की बैठक कर रहे हैं। राज्य में आगामी समय में खंडवा लोकसभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों रैगांव, जोबट और पृथ्वीपुर में उप चुनाव होने वाले हैं। यह उप-चुनाव दोनों ही दलों के लिए महत्वपूर्ण है। यही कारण है कि दोनों ही दलों की चुनावी जमावट तेज हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज जिन चार स्थानों पर चुनाव होने वाले हैं, उनमें से अधिकांश स्थानों के दौरे कर चुके हैं और जनदर्शन जैसे कार्यक्रम कोशिश कर रहे, इसी क्रम में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी संगठन की मजबूती के लिए काम कर रहे हैं। मुख्यमंत्री पृथ्वीपुर में जनदर्शन कार्यक्रम कर चुके हैं, शनिवार को वे रैगांव विधानसभा के कोठी क्षेत्र में भी जनदर्शन यात्रा के जरिए आम लोगों के बीच पहुंचे और उनसे संवाद किया। साथ ही इस इलाके के लिए लगभग 25 करोड़ के निर्माण और विकास कार्यों का लोकार्पण भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री का सोमवार को खंडवा लोकसभा के खरगोन भी जाने का कार्यक्रम है। दूसरी ओर, प्रदेश अध्यक्ष शर्मा भी लगातार दौरे कर रहे हैं और जिन स्थानों पर विधानसभा व लोकसभा के उपचुनाव हैं, वहां बूथ कार्यकर्ताओं से संवाद भी कर रहे हैं, उनका सारा जोर कार्यकर्ताओं की बेहतर टीम बनाकर चुनाव जीतने की रणनीति पर है। --आईएएनएस एसएनपी/एसजीके

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in