bjp-complains-to-election-commissioner-about-violation-of-trs-code-of-conduct
bjp-complains-to-election-commissioner-about-violation-of-trs-code-of-conduct

टीआरएस के आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर भाजपा ने की चुनाव आयुक्त से शिकायत

हैदराबाद, 24 फरवरी (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) के नेता के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने की एक शिकायत राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त से की है। बुधवार को भाजपा नेताओं ने राज्य के चुनाव आयुक्त से भेंट कर अपना ज्ञापन दिया और आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले नेताओं पर कार्रवाई करने की मांग की। भारतीय जनता पार्टी के बयान में बताया गया है कि भाजपा के प्रदेश कार्यकारी सदस्य नरसिम्हा रेड्डी ने तेलंगाना राष्ट्र समिति के नेता एवं वरंगल खबर गोंडा से स्नातक सीट के उम्मीदवार पल्ला राजेश्वर रेड्डी एवं पार्टी के अन्य नेताओं के खिलाफ बिना किसी आधिकारिक अनुमति के नल गुंडा शहर में सार्वजनिक स्थलों पर पार्टी प्रचार के लिए फ्लैक्सी लगाने की शिकायत चुनाव अधिकारी से की। उन्होंने अपनी शिकायत में सबूत के तौर पर कुछ वीडियो और तस्वीरें भी साझा की हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त को भेजे पत्र में रेड्डी ने टीआरएस के नेताओं के शहर में लगवाये गये सभी होर्डिंग्स और फ्लैक्सी को हटाने का अनुरोध किया। साथ ही जिम्मेदार नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। चुनाव आयुक्त को मिलने वालों में रेड्डी के अलावा भाजपा के नलगोंडा नगरपालिका के काउंसलर व अन्य पार्टी कार्यकर्ता भी शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/ नागराज

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in