bjp-aap-tussle-over-water-in-delhi-police-use-water-cannon-to-disperse-bjp-protesters
bjp-aap-tussle-over-water-in-delhi-police-use-water-cannon-to-disperse-bjp-protesters

दिल्ली में पानी पर बीजेपी-आप के बीच रार, पुलिस ने भाजपा प्रदर्शनकारियों को खदड़ने के लिए चलाया वाटर कैनन

नई दिल्ली, 12 जुलाई (आईएएनएस)। राजधानी दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर आप और भाजपा के बीच रार बढ़ती जा रही है। सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने दिल्ली सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए दिल्ली पुलिस ने पानी के बौछार का इस्तेमाल करना पड़ा। इसके साथ ही दोनों ही पार्टियां एक दूसरे पर आरोप भी लगा रही हैं। दिल्ली प्रदेश भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, आज दिल्ली जल बोर्ड चेयरमैन सत्येंद्र जैन के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रचंड प्रदर्शन कर दिल्ली में पानी की मांग को लेकर संघर्ष किया। अगर दिल्ली में अगले 48 घंटे में पानी की व्यवस्था सही नहीं हुई तो भाजपा मुख्यमंत्री केजरीवाल के घर का पानी काटेगी। दरअसल बीजेपी कार्यकर्ता पानी के खिलाफ प्रदर्शन करते करते मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास की ओर बढ़ने लगे, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। हालांकि कार्यकर्ताओं के न रुकने पर पुलिस ने पानी की बौछार का इस्तेमाल किया। पानी की बौछार छोड़े जाने के दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें भी लगीं। इससे पहले रविवार को आप कार्यकर्ताओं ने पानी की कमी को लेकर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष के घर के बाहर प्रदर्शन भी किया था। इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने मांग कि की बीजेपी शासित हरियाणा सरकार जल्द से जल्द दिल्ली को पूरा पानी दे। आप पार्टी की तरफ से लगातार ये कहा जा रहा है कि, हरियाणा सरकार दिल्ली वालों के हक का पानी नहीं दे रही है। इसके चलते कुछ दिनों से दिल्ली में पानी की किल्लत हो गई है। दूसरी ओर बीजेपी आम आदमी पार्टी पर आरोप लगा रही है। दिल्ली बीजेपी नेताओं के अनुसार, दिल्ली में पानी की समस्या आम आदमी पार्टी की सरकार के कुप्रबंधन और टैंकर माफिया की वजह से हो रही है। बीजेपी द्वारा ये आरोप लगाया गया कि, टैंकर माफिया को फायदा पहुंचाने के लिए पेयजल किल्लत को दूर नहीं किया जा रहा है। इसलिए आक्सीजन की तरह पानी का भी आडिट होना चाहिए। तभी पता लगेगा कि पानी की किल्लत की वजह क्या है। --आईएएनएस एमएसके/एएनएम

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in