bihar-will-be-developed-by-center-and-bihar-budget-nitish-kumar
bihar-will-be-developed-by-center-and-bihar-budget-nitish-kumar

केंद्र और बिहार के बजट से बिहार का विकास होगा:नीतीश कुमार

-लालू प्रसाद का हाल अखबारों के माध्यम से ले लेते हैं गोविन्द चौधरी पटना, 24 जनवरी (हि.स.)।मुख्समंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को पूर्व सीएम जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर एक अणे मार्ग स्थित लोक संवाद कक्ष और प्रदेश जदयू कार्यालय में उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत में सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भी बजट पेश होने वाला है। इस पर बहुत कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन केंद्र और बिहार के बजट से बिहार का विकास होगा। हर क्षेत्र में काम होगा। वैसे काम तो लगातार हो रहा है और भी तेजी से दूसरे क्षेत्रों में भी काम होगा। आम बजट को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए सीएम ने कहा कि आने वाले आम बजट से बिहार का विकास होगा।जो भी काम चल रहा है और जो काम बचा है वे सब समय से पूरा होगा। हमने वित्त वर्ष 2021-22 में सात निश्चिय के संबंध में प्रवधान किया है। यह काम बजट के बाद शुरु कर देंगे।सीएम नीतीश ने कहा कि हर जगह सर्वेक्षण कराकर जहां पानी घर-घर नहीं पहुंचा उसे सबसे पहले पूरा करेंगे। जल जीवन हरियाली की जो योजना बनी है उसे भी आगे बढ़ाया जायेगा। आम बजट से बिहार का विकास होगा। सीएम नीतीश ने लालू यादव के हाल-चाल वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि दो-तीन साल पहले जब लालू प्रसाद के स्वास्थ्य लेकर फोन किया था तो मेरे बारे में क्या से क्या कहा गया। इसलिए अब फोन नहीं करेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि लालू प्रसाद की तबीयत खराब है। हम कामना करते हैं कि वे जल्द से जल्द स्वस्थ्य हों। लेकिन अब वो फोन करके स्वास्थ्य का हाल नहीं जानेंगे। अख़बारों से ही उनके हाल-चाल के बारे में पढ़ लेंगे। नीतीश कुमार ने कहा कि 2017-18 में जब हमने स्वास्थ्य को लेकर उका हालचाल लिया था तो उनके देखभाल करने वाले लोगों ने क्या नहीं कहा। इसलिए अब वे फोन नहीं करेंगे। उल्लेखनीय है कि 2018 में लालू यादव की तबीयत खराब हुई थी तो सीएम नीतीश ने चार बार फोन किया था। लेकिन इस बार की बीमारी में वो फोन नहीं किया है। निजी बात को सार्वजनिक किये जाने पर तब और अब भी सीएम नीतीश का दर्द छलक गया। एक बार फिर से सीएम नीतीश ने कहा कि अब फोन नहीं करेंगे। तब भी उन्होंने कहा था कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि चार बार लालूजी का हाल लिया था। एक बार उनके राज्यसभा सांसद मनोज झा और दो बार विधायक भोला यादव से बात हुई थी। लेकिन जब इस संबंध में ख़बर आयी उसके बाद विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया वो काफ़ी ओछा था। हिन्दुस्थान समाचार-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in