bihar-candidates-reaching-door-to-door-to-seek-blessings-before-voting
bihar-candidates-reaching-door-to-door-to-seek-blessings-before-voting

बिहार: मतदान के पहले आशीर्वाद लेने घर-घर पहुंच रहे प्रत्याशी

पटना, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार के दो सीटों कुशेश्वरस्थान और तारापुर विधानसभाा क्षेत्रों में हो रहे उपचुनाव को लेकर शनिवार को मतदान होना है। मतदान के पूर्व तक प्रत्याशी और पार्टी के कार्यकर्ता मतदाताओं को अपने पक्ष में करने में जुटे है। चुनाव प्रचार का शोर भले ही थम गया हो, लेकिन नेता और कार्यकर्ता अब घर-घर, द्वार-द्वार जाकर मतदाताओं से संपर्क कर आशीर्वाद प्राप्त करने के जुगत में जुट गए हंै। कुशेश्वरस्थान और तारापुर में चुनाव प्रचार का शोर थमने के साथ ही प्रत्याशी डोर टू डोर अपनी उपस्थिति दर्ज करने की रणनीति में जुटे हुए हैं। कई इलाकों में कार्यकर्ता टोली बनाकर मतदाताओं के घर उपस्थिति देकर भी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैें। कार्यकर्ता अपनी पार्टी के प्रत्याशी मत को लेकर आश्वस्त होना चाहते हंै। पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनाव में दोनों सीटों पर जनता दल (युनाइटेड) ने कब्जा जमाया था। तारापुर से मेवालाल चैधरी जबकि कुशेश्वरस्थान से शशिभूषण हजारी चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंचे थे, लेकिन दोनों के निधन के बाद यह उपचुनाव हो रहा है। इस चुनाव में जदयू के पक्ष में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) एकजुट है, लेकिन विपक्षी दलों के महागठबंधन में फूट पड़ गई है और राजद और कांग्रेस ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतार दिए हैं। वैसे इस चुनाव परिणाम का सरकार पर तात्कालिक प्रभाव पड़ने की संभावना कम है, लेकिन माना जाता है कि भविष्य में इन दोनों सीटों के परिणाम का असर जरूर पड़ सकता है क्योंकि सत्ताधारी पार्टी के पास बहुमत का आंकड़ा बहुत कम है। यही कारण माना जाता है कि सभी पार्टियां इस चुनाव में अपना पूरा जोर लगाए हुए हैे। इस उपचुनाव में जदयू की ओर से जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अध्यक्ष ललन सिंह प्रचार करने के लिए पुहंचे वहीं राजद की ओर से अस्वस्थ्य रहने के बावजूद पार्टी के अध्यक्ष लालू प्रसाद भी चुनावी सभा को संबोधित किया। कांग्रेस ने युवा नेता कन्हैया कुमार के जरिए युवा मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश की। चुनाव प्रचार का दौर बुधवार की शाम थमने के बाद बडे नेता तो वापस लौट गए, लेकिन छोटे नेता अभी भी मतदाताओं के पास पहुंचकर आशीर्वाद की मांग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में चुनाव की पूरी कमान अब स्थानीय नेताओं के हाथ में आ गई है। --आईएएनएस एमएनपी/आरजेएस

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in