भूटान के राजा ने सोनोवाल का जताया आभार
भूटान के राजा ने सोनोवाल का जताया आभार

भूटान के राजा ने सोनोवाल का जताया आभार

गुवाहाटी, 31 जुलाई (हि.स.)। भूटान के राजा जिगमे खेसर ने शुक्रवार को असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल को पत्र लिखकर उनका आभार जताया। अपने पत्र में भूटान नरेश ने लिखा है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में लॉकडाउन के बावजूद असम से भूटान में आवश्यक सामग्री लाने दी गई। उसके लिए भूटान हमेशा ही असम का आभारी रहेगा। पत्र में उन्होंने लिखा है कि इस दौरान भूटान को किसी भी प्रकार से परेशानियां नहीं उठानी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि असम के मुख्यमंत्री ने भूटान के प्रति जो सद्भाव दिखाया है उससे भूटान की जनता में असम के प्रति प्रेम और अधिक बढ़ गया है। उन्होंने असम के साथ भूटान के ऐतिहासिक संबंधों की चर्चा करते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में असम और भूटान के बीच की मैत्री और अधिक मजबूत होगी। आपस में सौहार्द एवं भाईचारा की भावना और अधिक प्रगाढ़ होगी। पत्र में उन्होंने यह भी लिखा है कि कोरोना से निपटने में असम ने जिस प्रकार से तत्परता दिखाई है वह तारीफ के काबिल है। हिन्दुस्थान समाचार /श्रीप्रकाश/-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in